Bhopal News: चार महीने में एक ही घर में दूसरी बार मातम पसरा, तीन बच्चों की परवरिश पर बन आई

भोपाल। चार महीने के भीतर में एक परिवार पर दूसरी बार दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। यहां एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। वह पत्नी की मौत होने के बाद से परेशान चल रहा था। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नही मिला हैं।
पत्नी की चार महीने पहले हुई थी मौत
गौतम नगर (Gautam nagar) थाना पुलिस के अनुसार मोहम्मद आजम (Mohammed Azam) पिता मोहम्मद रईस उम्र 40 साल सब्जी का ठेला लगाता था। वह बाजपेयी नगर (Bajpai Nagar) में रहता था। वह परिवार को फांसी के फंदे पर लटका मिला था। उसको फंदे से उतारकर भाई 25 मई की दोपहर दो बजे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) पहुंचा। यहां डॉक्टर ने चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद आजम के तीन बच्चे है। उसकी पत्नी की चार महीने पहले ही मौत हो गई थी। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। इस मामले की जांच एसआई बाबूजी माथुर (SI Babuji Mathur) कर रहे है। गौतम नगर थाना पुलिस ने मर्ग 20/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की तरफ से जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।