Bhopal Murder News: अमित वर्मा हत्याकांड में नाटकीय मोड़ आया

Share

Bhopal Murder News: सीहोर से गिरफ्तार आरोपी को दबोचने के बाद गवाह से कराया जाना था आमना—सामना, उससे पहले पुलिस अभिरक्षा से भागा गवाह, गले में धारदार हथियार से वार, परिजनों ने पुलिस पर लगाए हमला करने के आरोप

Bhopal Murder News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। गोली मारकर अमित वर्मा की हत्या के मामले में बुधवार रात नाटकीय मोड़ आ गया। इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को सीहोर जिले से गिरफ्तार किया गया। उससे हत्याकांड के मामले में महत्वपूर्ण गवाह राजा खटीक से आमना—सामना कराया जाना था। यह वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में हुई थी। उससे पहले वह पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का प्रयास करने लगा। उसने गले में वार भी कर लिया। हालांकि परिजनों का आरोप है कि वार थाना प्रभारी सुरेश चंद्र नागर (TI Suresh Chandra Nagar) और एक एसआई ने मिलकर किया।

पिस्टल दिखाकर रंगदारी दिखाई

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना क्षेत्र स्थित लीलाधर कॉलोनी (Leeladhar Colony) में 28—29 जून की दरमियानी रात ऐशबाग (Aishbag) निवासी अमित वर्मा (Amit Verma) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपने दोस्त राजा खटीक (Raja Khatik) के साथ एक ढ़ाबे में पार्टी करके उसे छोड़ने जा रहा था। हत्याकांड में मुख्य आरोपी एचआईवी संक्रमित था। उसके साथ वसीम शुजालपुरी (Waseem Shujalpuri) और अन्य व्यक्ति थे। इस हत्याकांड के बाद तफ्तीश में पता चला कि एचआईवी संक्रमित आरोपी ने वारदात से पहले शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) में प्रेमिका के भाई को पिस्टल (Pistol)  दिखाकर रंगदारी दिखाई थी। वहीं कोहेफिजा (Kohefiza) स्थित वीआईपी रोड (VIP Road) पर चार आरोपियों ने पिस्टल और धारदार हथियार लहराते हुए भी आतंक मचाया था। इन थानों में भी छोला मंदिर इलाके में हुई हत्या के मामले में शामिल चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं जांच में पता चला कि आरोपियों को भागने में बकायदा संरक्षण मिला था। जिस कारण 30 जून को पुलिस ने एचआईवी (HIV) संक्रमित आरोपी की मां और उसकी कथित प्रेमिका के अलावा पुलिस ने एचआईवी संक्रमित उसके मामा के बेटे को भी गिरफ्तार कर तलवार जब्त की थी।आरोपी वसीम शुजालपुरी के जीजा नवेद उर्फ रेहान पिता मोहम्मद रऊफ उम्र 32 साल को भी गिरफ्तार किया गया था। वह शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित नूर महल (Noor Mahal)  रोड पर रहता है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चोरों की पसंदीदा पनाहगाह बना मिसरोद

पुलिस के लिए तह में जाकर पड़ताल करना चुनौती

एचआईवी संक्रमित आरोपी का राजा खटीक से रंजिश थी। उसका दाहिना हाथ अमित वर्मा था। राजा खटीक हवाला कारोबारियों को रैकी करके लूटपाट करने वाला गिरोह का मास्टर माइंड है। उसके खिलाफ श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाने में भी प्रकरण दर्ज है। राजा खटीक की चूना भट्टी में हुई लूट के मामले में भी महत्वपूर्ण रोल की जानकारी पुलिस को मिली है। यह बात एचआईवी संक्रमित जानता था। वह उससे उन्हीं लूटपाट की रकम में रंगदारी दिखाकर अपना हिस्सा मांग रहा था। जिसको लेकर राजा खटीक और अमित वर्मा के साथ उसकी रंजिश चल रही थी। पुलिस राजा खटीक से अभी तक कई राज निकालने में नाकाम रही है। इसलिए अमित वर्मा हत्याकांड के बाद मिली जानकारी के आधार पर उससे पूछताछ चल रही है। राजा खटीक इसलिए वसीम शुजालपुरी से आमना—सामना नहीं चाहता था।

मुख्य आरोपी को बैतूल के पास से दबोचा

हत्याकांड के मुख्य आरोपी एचआईवी संक्रमित की गिरफ्तारी भी विवादित तरीके से हुई थी। वह पहले नागपुर (Nagpur) भाग गया था। वहां से लौटते वक्त बैतूल (Betul) में उसका पुलिस से आमना—सामना हो गया। यहां चलती ट्रेन (Train) से कूदने के कारण वह जख्मी भी हो गया था। यह गिरफ्तारी छोला मंदिर थाना पुलिस ने 03 जुलाई को की थी। इसके बाद वसीम शुजालपुरी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। वह 09 जुलाई को सीहोर जिले से दबोचा गया। जिसको पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया। उसका आमना—सामना वसीम शुजालपुरी से कराना था। पुलिस इस प्रकरण में अब तक बारह लोगों की गिरफ्तारियां कर चुकी है। इसके बावजूद अभी तक हत्याकांड की मूल वजह को स्थापित करने के लिए जूझ रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रेस्टोरेंट संचालक को पीटकर जख्मी किया

दो थाना प्रभारी और एसीपी भी जांच के दायरे में फंसे

Bhopal Murder News
छोला मंदिर थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

इस सनसनीखेज मामले में पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय ने शाहजहांनाबाद और कोहेफिजा थाना प्रभारियों से जवाब तलब कर लिया है। दरअसल, हत्याकांड से पहले वीआईपी रोड पर और मदर इंडिया कॉलोनी (Mother India Colony) में जाकर धमकाने के मामले देरी से दर्ज किए गए थे। जबकि दोनों थाना प्रभारियों को यह पता चल गई थी कि वारदात में एचआईवी संक्रमित आरोपी शामिल था। वहीं एसीपी शाहजहांनाबाद ने दोनों थाना प्रभारियों से जवाब तलब नहीं किया तो वे अब अपना जवाब दे रहे हैं।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!