Bhopal GRP News: रेलवे पुलिस फोर्स में तैनात कांस्टेबल समेत तीन पीड़ितों ने थाने में दर्ज कराया प्रकरण

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान पांच लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ले जाने के मामले में भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) ने प्रकरण दर्ज किए हैं। पुलिस ने अलग—अलग तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। जिसमें एक आरपीएफ कांस्टेबल की बाइक भी चोरी गई है। वहीं दो महिलाओं के सोने—चांदी के जेवरात समेत करीब साढ़े चार लाख रुपए का माल चोरी गया है।
आरपीएफ कांस्टेबल की बाइक भी चोरी
भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) थाना पुलिस के अनुसार बैतूल (Betul) निवासी मीना गुप्ता (Meena Gupta) जयपुर—भोपाल एक्सप्रेस (Jaipur- Bhopal Express) की जनरल कोच में यात्रा कर रही थी। वह 05 जून को नागदा रेलवे स्टेशन से भोपाल आने के लिए सवार हुई थी। उसकी सीट के नीचे बैग (Bag) रखा था। ट्रेन जब संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशर (Sant Hirdaram Railway Station) पहुंची तो वह बैग ही गायब था। उसमें कपड़े, सोने की कान की बाली नहीं थी। पुलिस ने चोरी गया माल की कीमत 15 हजार रुपए बताई है। इसी तरह श्रीधाम एक्सप्रेस (Shridham Express) के एसी कोच में दिल्ली से जबलपुर के लिए सवार महिला का सिरहाने के नीचे रखा लेडीज पर्स (Purse) चोरी चला गया। उसमें आई फोन के अलावा दूसरा वीवो कंपनी का फोन भी था। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा एप्पल कंपनी के ईयरबर्ड, ढ़ाई तौला वजनी मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, कान की बाली, चांदी की अंगूठी समेत अन्य सामान था। पुलिस को यह केस डायरी इटारसी से मिली थी। भोपाल जीआरपी मामले की जांच कर रही है। थाने में रिपोर्ट स्वाति वर्मा (Swati Verma) ने दर्ज कराई है। वे दिल्ली में रहती हैं और जबलपुर में अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी। इधर, संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन में तैनात आरपीएफ कांस्टेबल सैय्यद ताहिर (RPF Con Sayed Tahir) की बाइक (Bike) एमपी—40—एमपी—2752 चोरी चली गई। उनकी बाइक आरपीएफ बैरक में पार्क थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।