मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, आज ही कोरोना पॉजीटिव आई थी रिपोर्ट

Share

Rahat Indori No More : साहित्य जगत में शोक की लहर, नेताओं ने जताया दुख

Rahat Indori
राहत इंदौरी का मशहूर शेर

भोपाल। मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) का निधन हो गया है। खबर है कि दिल का दौरा पड़ने से राहत साहब की मौत हुई है। आज सुबह ही उनके कोरोना पॉजीटिव होने की सूचना मिली थी। राहत इंदौरी के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर है। वहीं नेताओं ने दुख जताया है। राहत साहब को चाहने वालों को बड़ा धक्का लगा है। कोविड-19 रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोग दुआएं कर ही रहे थे कि उनकी डेथ की रिपोर्ट ने चौंका दिया है। आज सुबह ही राहत इंदौरी को इंदौर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। डॉ. विनोद भंडारी के मुताबिक उन्हें एक के बाद एक दो अटैक आए। तमाम कोशिशों के बाद भी राहत साहब को बचाया नहीं जा सका।

राहत इंदौरी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से किया गया ट्वीट

राहत साहब का Cardiac Arrest की वजह से आज शाम 05:00 बजे इंतेक़ाल हो गया है….. उनकी मग़फ़िरत के लिए दुआ कीजिये….

राहुल गांधी ने जताया दुख

“अब ना मैं हूँ ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे, फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे…” अलविदा, राहत इंदौरी साहब।

सीएम शिवराज ने जताया दुख

..राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो एक ही नदी के हैं ये दो किनारे दोस्तों दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो राहत जी आप यूँ हमें छोड़ कर जाएंगे, सोचा न था। आप जिस दुनिया में भी हों, महफूज़ रहें, सफर जारी रहे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गेस्टोकेयर अस्पताल के सामने से चोरी गई कार

कुमार विश्वास का ट्वीट

हे ईश्वर ! बेहद दुखद ! इतनी बेबाक़ ज़िंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी ख़ामोशी से विदा होगा,कभी नहीं सोचा था ! शायरी के मेरे सफ़र और काव्य-जीवन के ठहाकेदार क़िस्सों का एक बेहद ज़िंदादिल हमसफ़र हाथ छुड़ा कर चला गया

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का ट्वीट

आज सुबह ही डॉ. साहब के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की थी और अब यह समाचार प्राप्त हो रहा है कि मशहूर शायर डॉ राहत इंदौरी हमारे बीच नहीं रहे! हृदय विचलित हो उठा है। ईश्वर राहत साहब की आत्मा को शांति दे एवं उनके देश व विदेशों में करोड़ों चाहने वालों को संबल प्रदान करें।

जीतू पटवारी का ट्वीट

मैं, मर जाऊं, तो मेरी एक अलग पहचान लिख देना, लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना…..

विधायक कुणाल चौधरी ने ऐसे जताया दुख

अगर खिलाफ हैं, होने दो, जान थोड़ी है ये सब धुँआ है, कोई आसमान थोड़ी है

लगेगी आग तो आएंगे घर कई ज़द्द में यहाँ पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है मैं

जानता हूँ की दुश्मन भी कम नहीं लेकिन हमारी तरह हथेली पे जान थोड़ी है

हमारे मुंह से जो निकले वही सदाक़त है हमारे मुंह में तुम्हारी जुबां थोड़ी है जो

आज साहिब-इ-मसनद है कल नहीं होंगे किराएदार है जाती मकान थोड़ी है सभी का

खून है शामिल यहाँ की मिटटी में किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।

अलविदा, राहत इंदौरी साहब।

Rahat Indori
राहत इंदौरी का शेर

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता बृजमोहन परिहार का कोरोना से निधन 

यह भी पढ़ें:   BHOPAL CRIME : शहर की फिजा बिगाड़ना चाहते हैं कुख्यात बदमाश, पुलिस के पास सारी जानकारी, फिर भी कार्रवाई के नाम पर लीपापोती

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!