Shiromani Akali Leader Shot Dead: कांग्रेस के इशारों में की गई हत्या: विक्रम मजीठिया

Share

48 घंटे बाद भी कातिलों का नहीं लगा सुराग, अमृतसर की सीमाएं हुई सील, राजनीतिक बयानों से मचा घमासान

Shiromani Akali Leader Shot Dead
पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया

चंडीगढ़। पंजाब (Punjab Crime) में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता गुरदीप सिंह (SAD Leader Gurdeep Singh) की हत्या (Amritsar Murder) के मामले में राजनीतिक बयानों ने घमसान मचा दिया है। इस हत्याकांड को लेकर पंजाब (Punjab Brutal Murder) राज्य के पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया (Former Minister Bikram Singh Majithia) ने बयान देकर यह तहलका मचा दिया है। उन्होंने कहा है कि हत्या राजनीतिक है जिसके लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी (Punjab Congress Party) को जिम्मेदार ठहराया है। इधर, हत्या करने वाले आरोपियों का पुलिस 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा सकी है। कातिलों ने एक—एक करके पांच गोलियां गुरदीप सिंह (Gurudeep Singh Shot Dead) को मारी थी। हत्याकांड में किसी सुपारी किलर के शामिल होने की संभावनाओं से पुलिस ने इनकार नहीं किया है। फिलहाल कातिलों को दबोचने के लिए पुलिस ने अमृतसर (Amritsar Border Seal) की सीमाओं को सील कर दिया है।

जानकारी के अनुसार पंजाब (#Punjab Crime) राज्य के अमृतसर (#Amritsar Crime) जिले के उमरपुरा गांव में यह सनसनीखेेज हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। गुरदीप सिंह (#Gurdeep Singh Murder Case) 50 साल के थे, वे मजीठा (Majeetha) विधानसभा में उमरापुरा गांव के पूर्व सरपंच भी थे। सिंह पंजाब के पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के करीबी भी थे। हत्याकांड 1 जनवरी की शाम को अंजाम दिया गया था। उस वक्त गुरदीप सिंह गुरूद्वारे से लौट रहे थे। तभी घात (Ambush) लगाकर बैठे बदमाशों ने पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। शिरोमणि अकाली दल के नेता मजीठिया ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई (CBI Inquiry) से कराने की भी मांग की है। इस हत्याकांड में कथित गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया (Gangster Jaggu Bhagvanpuriya) का नाम सामने आ रहा है। इस हत्याकांड के विवाद में पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Minister Sukhjinder Singh Randhava) पड़ते नजर आ रहे हैं। यह हत्याकांड पूर्व सरपंच दलबीर ढिल्चा (Dalbeer Dhilcha Murder Case) से जुड़ता नजर आ रहा है। इस मामले में गुरदीप सिंह मुखर होकर आवाज उठा रहे थे।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: विरोध करने बुलाई पत्रकार वार्ता में गोविंद सिंह की जुबां फिसली

हत्याकांड को लेकर विवाद में फंसा गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया (Gangster Jaggu Bhagvanpuriya) भूमिगत हो गया है। उसकी तस्वीरें नए साल से एक दिन पहले वायरल हुई थी। जिसमें वह एके—47 के साथ दिखाई दे रहा था। गुरदीप सिंह को गोलियां मारने वाले तीन व्यक्ति हैं। जिन्हें चिन्हित करने अथवा गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी पुलिस विभाग की तरफ से जारी नहीं की गई है। पुलिस को हरमनजीत सिंह और निर्मल के व्यक्तियों की इस मामले में तलाश है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!