सीएम शिवराज ने किसके इशारे पर दोबारा पड़वाए प्रद्युम्न से पैर

Share

‘महाराज’ के बाद अब शिवराज के शरणागत हुए तोमर

सीएम शिवराज के पैर पड़ते मंत्री तोमर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में उपचुनाव है इस दौरान कई नजारे देखने को मिल रहे है। कुर्सियों पर बैठे नेता सड़कों पर उतर आए हैं जमकर जनता की जी हजूरी भी की जा रही है पैर भी पडे जा रहे हैं। ग्वालियर से विधायक रहे मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर तो ऐसे काम करने में सबसे आगे रहते हैं। तोमर कभी सफाई कर्मी बन जाते हैं तो कभी शरणागत हो जाते हैं। लेकिन उनके शरणागत होने की तस्वीरें अब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही सामने आती रही हैं। सार्वजनिक तौर पर प्रद्युम्न सिंह तोमर सिंधिया को दंडवत प्रणाम करते नजर आते रहे हैं। लेकिन रविवार को नजारा कुछ और ही था। तोमर के समर्थन में सभा करने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान को भी उन्होंने दंडवत प्रणाम किया।

सीएम को किसने किया इशारा

सीएम को किसी ने नीचे से किया था इशारा

आमतौर पर तोमर कुछ हटकर जो भी करते हैं उसे राजनीतिक जानकार पब्लीसिटी स्टंट के तौर पर है देखते आए है। लेकिन रविवार को ग्वालियर जो हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मंच पर प्रद्युमन सिंह तोमर एक बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पैर पड चुके थे। लेकिन इसके बावजूद दूसरी बार उनसे पैर पड़वाय गए। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि मंच के नीचे खड़ा कोई शख्स मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इशारा करता है। जिसके बाद सीएम शिवराज दोबारा तोमर को पास बुलाते हैं और गले में हाथ डाल कर इशारा करते हैं। जिसके तुरंत बाद तोमर एक बार फिर मंच पर शिवराज के सामने शरणागत हो जाते हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि मंच के नीचे से कौन सी एम शिवराज को इशारा कर रहा था। कैमरे के सामने पैर तोमर से कैमरे के सामने पैर पड़वाने के कई मायने निकाले जा रहे है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: कोरोना टेस्ट का पर्चा बनाने बोला तो भड़के परिजन
एक बार पैर पड़ चुके थे तोमर लेकिन फोटो नहीं आ पाया था

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने की तीखी टिप्पणी

ग्वालियर के मंच पर जो भी हुआ वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंच पर पैर पड़ने और दोबारा पडवाने का का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने लिखा कि

पैरों में गिरे आदमी को, कैमरे के सामने बुला कर फिर … पैरों में गिराया। शिवराज जी..ये नेता नहीं, आप पर किया भरोसा गिर रहा है

https://twitter.com/KunalChoudhary_/status/1317881291321176070?s=09

Don`t copy text!