रिपोर्ट दर्ज कराने आई युवती पर डोली पुलिसवाले की नीयत, सुनसान जगह ले जाकर..

Share

चौकी प्रभारी एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज, गिरफ्तार

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

जयपुर। जिनके कंधों पर रक्षा करने की जिम्मेदारी है, वहीं भक्षक बन जाए तो क्या करें। जी हां ऐसा ही एक मामला राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिले से सामने आया है। जहां एक युवती पर पुलिसवाले की नीयत डोल गई। 23 वर्षीय युवती एक शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। उसे उम्मीद थी कि थाना पुलिस उसकी शिकायत पर कार्रवाई करेगी। लेकिन थाने से मामला चौकी में भेजा गया, फिर चौकी प्रभारी एएसआई ने कुछ ऐसा किया कि थाना पुलिस को उसी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करना पड़ा।

यह भी पढ़ें – चार ब्वॉयफ्रेंड घुमाने के बाद युवती ने की शादी, सुहागरात पर गिफ्ट मिली तबाही

नीमराणा की एक कंपनी में काम करने वाली युवती एक शिकायत दर्ज कराने नीमराणा पुलिस थाने पहुंची थी। जहां से उसे संबद्ध पुलिस चौकी में भेज दिया गया। युवती चौकी पहुंची और उसने प्रभारी सुरेंद्र सिंह (ASI Surendra Singh) को अपनी शिकायत बताई। लेकिन शिकायत सुनने की बजाए सुरेंद्र सिंह (Chouki Prabhari Surendra Singh) की बुरी नजर शिकायतकर्ता युवती पर थी।

युवती की शिकायत पर लिखापढ़ी की खानापूर्ति के बाद सुरेंद्र सिंह ने अपने मंसूबे को अंजाम देने की कोशिश की। उसने साजिश के तहत घर छोड़ने के बहाने से युवती को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। जिसके बाद वो उसे जापानी औद्योगिक क्षेत्र में ले गया और उसके साथ ज्यादती करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ेंः नौकरानी के साथ सेक्स के दौरान मोमबत्ती से घिनौना काम करता था अधेड़

भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर (SP Amandeep Singh Kapoor) के अनुसार, ‘‘युवती ने 17 मई को एएसआई (Chouki In Charge Surendra Singh) के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया। उनके बयान लिए गए और मंगलवार को एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया।’’ नीमराणा के थाना प्रभारी संजय शर्मा (TI Sanjay Sharma) के अनुसार युवती ने लॉकडाउन में राशन दिलाने में मदद मांगी थी, इसकी व्यवस्था कर दी गयी थी लेकिन बाद में उसने किराये के लिए पैसे नहीं होने और मकान मालिक द्वारा दबाव बनाए जाने की शिकायत की।

यह भी पढ़ें:   Jodhpur : पेशी पर कोर्ट पहुंची गाय, तब जाकर हुआ मालिकाना हक का फैसला

यह भी पढ़ेंः युवती के साथ 7 दरिंदों ने किया बलात्कार, भाई को कुएं में फेंका

Don`t copy text!