मध्यप्रदेश उपचुनाव की तैयारी, कांग्रेस ने इन जिलों में बदले अध्यक्ष

Share

एआईसीसी ने जारी की सूची

भोपाल। मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (MP By Election) को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने कमर कस ली है। सियासी गणित बैठाने के लिए बदलाव किए जा रहे है। कांग्रेस के लिए ये उपचुनाव करो या मरो जैसा है। सत्ता में वापसी करनी है ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतनी होंगी। वहीं भाजपा को भी सरकार बचाने के लिए इन सीटों पर चुनाव जीतना होगा। उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने 11 जिलाध्यक्षों को बदला है। नए नेताओं की ताजपोशी की गई है। ग्वालियर, श्योपुर, गुना समेत 10 जिलों के जिलाध्यक्ष बदले गए है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने लिस्ट जारी की है।

इन जिलों में नए जिलाध्यक्ष

कांग्रेस ने 11 नामों का ऐलान किया है। श्योपुर जिले में अतुल चौहान, ग्वालियर ग्रामीण में अशोक सिंह, विदिशा में कमल सिलाकारी, सीहोर में डॉ. बलवीर तोमर, रतलाम सिटी में महेंद्र कटारिया, शिवपुरी में शिवप्रकाश शर्मा, गुना सिटी में मानसिंह पसरोदा, गुना ग्रामीण में हरि विजयवर्गीय, होशंगाबाद में सतेंद्र फौजदार, सिंगरौली सिटी में अरविंद सिंह चंदेल, देवास ग्रामीण में अशोक पटेल को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

एआईसीसी की लिस्ट

वहीं पार्टी कुछ पुराने नेताओं की वापसी की भी कोशिश कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ अन्य बड़े नेताओं के साथ रायशुमारी कर रहे है। सांवेर सीट जीतने के लिए प्रेमचंद गुड्डू को कांग्रेस में लाया जा सकता है। गुड्डू ने भी ताजा बयानों के जरिए वापसी की खबर को दम दे दिया है। वहीं चौधरी राकेश सिंह की वापसी के लिए कमल नाथ अन्य नेताओं को मनाने में जुटे है। हालांकि राकेश सिंह की वापसी की खबर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने नाराजगी जताई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape News: आशिमा बिल्डर के ठेकेदार पर आरोप, रेप पीड़िता को दी थी एफआईआर दर्ज न कराने रिश्वत!

अपील

www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। आपके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!