Bhopal News: असिस्टेंट मैनेजर के साथ मारपीट

Share

Bhopal News: पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। फायनेंस कंपनी के एक असिस्टेंट मैनेजर को पीटा गया। यह विवाद भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र का है। पीड़ित की आरोपियों के साथ पुरानी रंजिश है। जिसको रास्ते में रोककर डंडों से पीटा गया।

इन धाराओं में दर्ज किया गया प्रकरण

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार यह विवाद 31 मार्च की रात लगभग आठ बजे हुआ था। जिसकी शिकायत केशव कारोजिया (Keshav Karojiya) पिता राजा कारोजिया उम्र 24 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह शाहजहांनाबाद स्थित शर्मा कालोनी (Sharma Colony) में रहता है। वह आईआईएफएल बैंक (IIFL Bank) में असिस्टेंट मैनेजर है। केशव कारोजिया नारियलखेड़ा से आ रहा था तो उसे मिलेट्री गेट के पास आरोपी रितिक और आदित्य मिले। जिनके साथ उसकी पुरानी रंजिश है। उन्होंने पहले तो उसे हाथ—मुक्कों से पीटा। फिर डंडे से मारपीट कर उसको जख्मी कर दिया। मामले की जांच एएसआई मकसूद खान (ASI Maqsud Khan) कर रहे हैं। पुलिस ने 158/24 धारा 341/294/323/324/506/34 (रास्ते में रोककर, गाली—गलौज, मारपीट, डंडे के कारण सिर में चोट लगना, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: कर्ज लेकर की थी शादी, बुरी फंसी पत्नी
Don`t copy text!