Bhopal Road Mishap: कांस्टेबल के भाई को कार ने उड़ाया

Share

टक्कर मारने वाले वाहन का नहीं मिला कोई सुराग, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Bhopal Road Mishap
सांकेतिक चित्र

भोपाल। कांस्टेबल के छोटे भाई को एक कार ने उड़ा (Bhopal Road Mishap) दिया। उसकी हादसे में दर्दनाक मौत (Bhopal Road accident Death) हो गई। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज इलाके (Bhopal Hindi News) का है। पुलिस को टक्कर मारने वाली कार का पता नहीं चला है। पुलिस आरोपी वाहन चालक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इधर, बैरागढ़ पुलिस ने दुर्घटना में हुई मौत के मामले में प्रकरण दर्ज किया है।

हबीबगंज पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि 27 वर्षीय विपिन मिश्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि वह जहांगीराबाद पुलिस लाइन में रहता है। उसका बड़ा भाई विदिशा पुलिस में तैनात है। उसके पिता सरोज मिश्रा की मृत्यु के बाद उसको नौकरी मिली थी। सड़क दुर्घटना बुधवार रात करीब 11:40 बजे व्यापमं चौराहे के नजदीक हुई थी। विपिन को तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिया था। लोगों की मदद से उसको हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। इससे पहले एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने घटना की जानकारी परिवार को दे दी थी। परिजनों के अस्पताल पहुंचने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। डॉक्टरों का कहना था कि उसके सिर में गहरी चोट आई थी। जिसकी वजह से उसका खून बह गया था। फिलहाल पुलिस ने मृतक का मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हबीबगंज पुलिस का इस मामले में कहना है कि वह चौराहे पर लगे कैमरे में कैद फुटेज को रिकवर करके आरोपी वाहन का पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सात महीने बाद भी मजदूर को नहीं मिला इलाज

इधर, बैरागढ़ पुलिस ने विजय कुमार आसनानी की मौत के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। परिजनों ने बताया कि वह सनातन परिसर का रहने वाला था। वह किसी काम से पैदल जा रहा था। तभी एक मोपेड सवार आरोपी ने उसे सिहोर बीआरटीएस के सामने पीछे से टक्कर मार दी थी। दुर्घटना का यह मामला 12 जनवरी की रात का था। जिसकी जांच पुलिस कर रही थी।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!