Bhopal Crime: संपत्ति में कर रखा कब्जा, आधा दर्जन लोगों ने किया हमला

Share

टीआई की फटकार के बावजूद बलवे की धारा लगाना भूला स्टाफ, मारपीट की धारा में दर्ज किया मुकदमा

 

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। संपत्ति में कब्जा करने के विवाद पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला (Bhopal Crime) कर दिया। मामला (Bhopal Fight) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोतवाली इलाके का है। हमलावरों की संख्या आधा दर्जन से अधिक है। इस मामले में थाना स्टाफ ने पीड़ित की सुनवाई करने की बजाय उसे डपटकर (Bhopal Hindi Samachar) भगाया जा रहा था। जब यह खबर थाना प्रभारी को लगी तो उन्होंने मामला दर्ज कराया। इसके बावजूद पुलिस ने साधारण मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

कोतवाली पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि मोहम्मद नासिर से आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की है। उसने बताया कि वह इमामबाड़ा का रहने वाला है। वहां उसकी पुश्तैनी जमीन पर कुछ लोगों ने जबरिया कब्जा कर लिया है। नासिर के परिजनों को पता चला तो नासिर के बड़े भाई ने दो साल पहले आरोपियों से जमीन से कब्जा हटाने के लिए कहा था। भाई के आते ही उन्होंने पीछे से आकर घर में घुस कर भाई को निकालकर मारा था। जाते—जाते आरोपियों ने भाई और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। उसका बोलना था कि अगर दोबारा उस जमीन को खाली करने की बात बोली तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। यह बोल कर आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद मामला थाने पहुंचा जहां आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें आरोपियों को छह—छह महीने की सजा हुई थी।
अब जेल से छूटकर दोबारा संपत्ति पर कब्जा करना चाह रहे हैं। घटना वाले दिन आरोपियों ने किसी बात के चलते नासिर पर हमला कर दिया। उसका बोलना था कि वह कुछ भी कर ले वह जमीन पर कब्जा नहीं छोड़ेंगे। उसको पिटाई की वजह से आंख—नाक में अंदरुनी चोट आई है। इसके बाद नासिर कोतवाली थाने पहुंचा और घटना की आप—बीती बताई। सुनने के बाद पुलिस वालों ने उसे उल्टे पांव वापस लौटने को कहा। उनका यह कहना था कि जब देखो तब मामूली सी लड़ाई—झगड़ा लेकर थाने वह आ जाता है। नासिर ने थाने में गुहार लगाई की वह अकेला पत्नी और 3 साल की बच्ची के साथ रहता है। उसे कुछ हो गया तो उनका क्या होगा। जमीन के सारे कागजात उसके पास है। कोर्ट में भी वह यह सब पेश कर चुका है। उसके साथ और घर वालों के साथ आए दिन वह लोग मारपीट और जान से मारने की धमकी देते हैं। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती। तब भी पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया। जब यह खबर थाना प्रभारी को लगी तो उन्होंने फटकार लगाई तब जाकर मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पत्नी को पीट रहे पति की हैवानियत की कड़वी कहानी

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!