Bhopal Crime: कैंसर से जूझ रहे भाई की हालत देखकर भाई हुआ गायब

Share

सतना से भोपाल इलाज कराने आए परिवार के सामने लॉक डाउन में पैदा हुआ संकट

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) कैंसर से पीड़ित एक परिवार पर संकट पैदा हो गया है। मामला लॉक डाउन के दौरान सख्ती की वजह से पैदा हुए हालातों को भी उजागर करता है। परिवार मूलत: सतना (Satna Boy Missing) जिले का है जो यहां भोपाल (Bhopal Hindi News) में इलाज के लिए आया हुआ था। इस दौरान हुए लॉक डाउन की वजह वह परेशान हो गया। परिवार की परेशानी को देखकर युवक लापता (Bhopal Missing Case) हो गया। जिसकी शिकायत लापता युवक की भाभी ने थाने में दर्ज कराई हैं।

शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि मूलत: सतना निवासी मनोज केसवानी (Manoj Keswani) को कैंसर है। जिसके डायलिसिस के लिए परिवार यहां ईदगाह हिल्स स्थित कैंसर अस्पताल (Bhopal Cancer Hospital) आया है। मनोज के साथ उसका छोटा भाई 29 वर्षीय मुकेश केसवानी (Mukesh Keswani) भी आया हुआ है। वह अचानक गायब हो गया जिसकी रिपोर्ट उसकी भाभी शिल्पी केसवानी (Shilpi Keswani) ने दर्ज कराई है। शिल्पी केसवानी ने पुलिस को बताया कि अस्पताल में डायलिसिस की वजह से रहने और खाने की परेशानी हो रही थी। इसी परेशानी से देवर भी परेशान चल रहा था। शिल्पी ने पुलिस को बताया कि वह कोई गलत कदम न उठा ले। इस बात से परेशान होकर वह पुलिस से मदद मांगने आई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मुकेश केसवानी (Mukesh Keswani Missing Case) की तलाश शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में लटकी मिली लाश 

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!