Bhopal News: बर्तन धोने के विवाद को लेकर हुई कहासुनी, दो सगे भाईयों को जख्मी किया, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। शादी समारोह में जमकर कुर्सियां चली। विवाद पारिश्रमिक मांगने को लेकर शुरु हुआ था। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में वैटरों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। मारपीट में दो सगे भाई जख्मी है।
ऐसे शुरु हुआ था विवाद
स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित शिव नगर (Shiv Nagar) फेज—3 के नजदीक बिहारी कॉलोनी (Bihari Colony) में राहुल गुप्ता (Rahul Gupta) पिता दिलीप गुप्ता उम्र 30 साल रहता है। वह शादी विवाद में वैटर पहुंचाने का काम करता है। राहुल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 29 अप्रैल को वह करारिया फार्म में समारोह में गया था। उसको आठ वैटरों का इंतजाम करने के लिए बोला था। इसके तीन हजार रुपए एडवांस में लिए थे। शादी मनमोहन माली (Manmohan Mali) के भांजे की थी। मेहमानों से ज्यादा संख्या में खाना बन गया था। इसलिए राहुल गुप्ता और उसके भाई शुभम गुप्ता (Shubham Gupta) ने जल्द बर्तन खाली करके देने के लिए हलवाई से बोला। ताकि वह अपना काम निपटाकर वहां से जा सके। इस बात को लेकर मनमोहन माली और लक्ष्मण माली (Laxman Mali) ने आकर विरोध किया। उनसे गाली—गलौज कर दी। जिसका विरोध करने पर उन्हें कुर्सी उठाकर पीटा जाने लगा। शुभम गुप्ता बीचबचाव करने आया तो उसे भी पीटा गया। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 93/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।