Bhopal News: चार दशक से जेब काट रहा सरगना पकड़ाया

Share

Bhopal News: शहर के कई थानों में दर्ज है तीन दर्जन से अधिक मुकदमे

Bhopal News
क्राइम ब्रांच थाना— फाइल फोटो

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने यात्री बसों में जेब काटने वाले एक शातिर बदमाश को उसके साथी के साथ दबोचा है। इस गिरोह ने भोपाल (Bhopal News) शहर के मंगलवारा इलाके में किसान की जेब काट दी थी। शातिर बदमाश के खिलाफ दर्जनों मुकदमे पहले से दर्ज है। पुलिस ने दावा किया है कि आदतन बदमाश पिछले चार दशक से यह वारदात कर रहा है। अब वह अपना नेटवर्क चलाने लगा है। जिसमें उसका साथ देने वाले आधा दर्जन साथी शामिल हैं।

ऐसे पकड़ में आया आरोपी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवारा थाने में 237/22 धारा 379 खुले स्थान से चोरी का मामला दर्ज किया गया था। पीड़ित विदिशा निवासी अखै सिंह मीणा पिता खुशीलाल मीणा है। वह कबाड़खाने में ट्रैक्टर का काम कराने आया था। अखै सिंह मीणा (Akhai Singh Meena) नादरा बस स्टेंड से टीटी नगर जाने के लिये लाल बस में बैठा था। तभी रेल्वे स्टेशन से दो अज्ञात व्यक्ति लाल बस में चढ़े। जिन्होंने साकिर अली अस्पताल (Sakir Ali Hospital) के सामने जेब से 50 हजार रूपए निकाल लिए। इसी मामले में मंसूर उर्फ बच्चा पिता मोहम्मद खान उम्र 55 साल और सुधीर शर्मा पिता राजाराम शर्मा उम्र 36 साल को गिरफ्तार किया। मंसूर उर्फ बच्चा (Mansur@Bachcha) सरवर कालोनी नरसुल्लागंज जिला सिहोर में रहता है। वहीं सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) पुराना सुभाष नगर, आचार्य नरेन्द्र देव नगर स्टेशन बजरिया भोपाल में रहता है। मंसूर उर्फ बच्चा शातिर बदमाश है। वह चार दशक से जेबकटी कर रहा है। अब वह अपना गिरोह चलाने लगा है। जिसमें अंसार,रासिद, गंगा, आमिर, शहजाद, सलीम, सईद, वसीम, समीर, सलमान और नाडा शामिल है। सुधीर शर्मा के खिलाफ ऐशबाग, एमपी नगर, गोविंदपुरा, अपराध शाखा में लूट, हत्या का प्रयास, चोरी, जिला बदर उलंघन, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधक धाराओं मे कुल 33  अपराध पंजीबद्ध है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: चार इमली में चोरों का धावा
Don`t copy text!