Bhopal News: कार की छत डंपर पर चिपकी, उसमें सवार थे पांच लोग, जिसमें दो महिलाओं की मौके पर मौत, दो व्यक्ति कोमा में गए, तीसरे की हालत भी नाजुक, शव पीएम के लिए भोपाल एम्स भेजे गए

भोपाल। तेज रफ्तार होंडा सिटी कार भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाने के सामने मुड़ रहे एक डंपर के पिछले हिस्से में जा घुसी। कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। दुर्घटना के बाद कार का छत वाला हिस्सा डंपर पर चिपककर रह गया। इसके बाद वह जाकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दो अन्य व्यक्ति कोमा में हैं। घटनाक्रम को लेकर अभी जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे में मरने वाली महिलाएं और युवकों की पहचान हो गई है।
कार सीधे आकर डंपर के पिछले हिस्से में टकराई
बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार होंडा सिटी कार बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (Barkatullah University) की तरफ से आ रही थी। डंपर (Dumper) बावडिया कला ब्रिज से उतरकर बागसेवनिया थाने के सामने से नर्मदापुरम जाने के लिए मुड़ रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार होंडा सिटी कार (Honda City Car) सीधे आकर डंपर के पिछले हिस्से में टकराई। इसके बाद कार की छत उसमें चिपककर रह गई। छत वाला हिस्सा हटने से कार में सवार दो महिलाओं के सिर सड़क किनारे डिवाइडर से टकराने के बाद चकनाचूर हो गए। कार में शिखा वर्मा (Shikha Verma) पिता जयप्रकाश वर्मा उम्र 29 साल, दीपाली वर्मा (Deepali Verma) पिता मनोराज वर्मा उम्र 32 साल, सक्षम जैन (Saksham Jain) उम्र 33 साल, सुयश चौहान (Suyash Chauhan) उम्र 25 साल और मधुराज अहिरवार (Madhuraj Ahirwar) उम्र 25 साल सवार थे। यह सभी होंडा सिटी एमपी—20—सीसी—6437 पर सवार थे। हादसे में शिखा वर्मा और दीपाली वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। एसीपी मिसरोद संभाग रजनीश कश्यप कौल (ACP Rajnish Kashyap Kaul ) ने बताया सड़क दुर्घटना 08—09 जून की दरमियानी रात लगभग पौने दो बजे हुई थी। हादसे में मृत शिखा वर्मा कटारा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित रजत गोल्डन नेक्सट कॉलोनी (Rajat Golden Next Colony) में रहती हैं। कार कटारा हिल्स जाने के लिए ही मुड़ रही थी। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि शिखा वर्मा के यहां कार जा रही थी। कार जबलपुर (Jabalpur) जिले की है। कार में सवार दूसरी महिला दीपाली वर्मा जबलपुर के सत्यम कॉलोनी (Satyam Colony) में रहती है। इन दोनों महिलाओं के बीच रिश्ते होने की बात सामने आ रही है। इसके अलावा सक्षम जैन मंडला (Mandala) जिले का रहने वाला है। जबकि सुयश चौहान झाबुआ (Jhabua) जिले में रहता है। मधुराज अहिरवार जबलपुर जिले का रहने वाला है। घायलों को निलय अस्पताल (Nilay Hospital) ले जाया गया था। डॉक्टर नीलेंद्र सिंह राजपूत (Dr Nilendra Singh Rajput) ने बताया है कि दो व्यक्ति कोमा में हैं। उन्हें भोपाल एम्स (Bhopal AIIMS) ले जाया गया था। वहां से परिजन सागर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Sagar Multispecialty Hospital) मिसरोद ले गए हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।