Bhopal Theft Case: पीड़ित बोलता रह गया लाखों का माल पुलिस मानने को नहीं हुई तैयार

Share

लॉक डाउन में तीन जगहों के ताले चोरों ने चटकाए, सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत लाखों रुपए का माल चोरी

Bhopal Goutam Nagar Ka Mamla
सी सी टीवी फुटेज में कैद संदिग्ध चोर

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) लॉक डाउन में रियायत दी जा रही है। इस रियायत के बीच शहर में चोरियों का ग्राफ शुरु हो गया। यह मामले मध्य प्रदेश की राजधानी (Bhopal Chori) भोपाल के हैं। एक मामले में तो पुलिस जिद पर अड़ी रही। फरियादी बताता रहा कि उसके यहां से लाखों रुपए का माल चोरी (Bhopal Ghar Se Lakho Ka Maal Chori) गया है। लेकिन, पुलिस मानने को तैयार नहीं हुई। उसने चोरी गई कीमत अपने अनुसार लिख दी।

यह है मामला

गौतम नगर थाना क्षेत्र के नारियलखेड़ा स्थित प्रेम नगर कॉलोनी (Prem Nagar Colony Main Chori) में फूल सिंह पटेल पिता चंदन सिंह उम्र 45 साल के घर चोरों ने धावा बोला। फूल सिंह पटेल ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि वह ट्रांसपोर्ट कारोबारी (Transford Karobari Ke Ghar Main Chori Ka Mamla)  है। उसका दो मंजिला मकान है। चोर हॉल के नजदीक दरवाजे से भीतर घुसे थे। पटेल का दावा है कि घर से बदमाश आधा किलो चांदी, लगभग दो तौला सोने के जेवरात और नकदी 10 हजार रुपए ले गया। पटेल का दावा है कि पुलिस ने चोरी गई संपत्ति पूरी तरह से दर्ज करने में आनाकानी की। वह अभी भी पुलिस की एफआईआर में दर्ज चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमतों को लेकर संतुष्ट नहीं है।

यह भी पढ़ेंः हिंदी पत्रकारिता दिवस पर ये लेख पढ़ना जरूरी है

फूल सिंह (Phool Singh) के मुताबिक बदमाश नकाब और चश्मा पहने था। उसका सीसीटीवी फुटेज में हुलिया भी कैद हुआ है। इधर, टीटी नगर स्थित पंचशील नगर (Panseel Nagar Main Chori) निवासी परवेज खान पिता नूर खान के मकान से चोर नकदी 10 हजार रुपए ले गए। परवेज कार्मल कान्वेंट स्कूल (Karnal Convent School) बस चलाते हैं। घटना के वक्त वे ईद मनाने के लिए मामू वजीद खान के ऐशबाग स्थित घर गए थे। इसी तरह मिसरोद स्थित शिवालय स्प्रिंग वैली निवासी राधा बाई पत्नी दिनेश राजपूत के मकान से चोर 10 हजार रुपए ले गए। घटना के वक्त परिवार घर की छत पर सो रहा था। पुलिस ने इन तीनों मामलों में धारा 457/380 रात में चोरी करना के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: पत्ती तोड़ रहा था 20 फीट टकराते हुए जमीन पर गिरा
अपील

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!