Bhopal Road Mishap: बाईक सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

Share

भोपाल में तीन लोगों की हुई सड़क दुर्घटना में अकाल मौत

Bhopal Road Mishap
सांकेतिक फोटो

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बाईक सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। यह मामला ( Bhopal Road Accident) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के देहात क्षेत्र में स्थित ईटखेड़ी इलाके का है। इधर, तलैया इलाके में हुई एक दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम (Bhopal Road Mishap) कर शव पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिए हैं।

यह भी पढ़े: एक हसीना दो दिवाने, भोपाल हुए परेशान, जानिए क्यु

ईटखेड़ी पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम को बताया कि सड़क दुर्घटना (Bhopal Crime News) में  23 वर्षीय वरूण और 16 वर्षीय सतीश राव की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह ग्राम कुठार के रहने वाले थे। घटना वाली रात करीब 9:30 बजे लांबाखेड़ा से भोपाल की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान प्लास्टिक बोतल फैक्ट्री के नजदीक रॉग साइड से बाइक घुसने के कारण तेज रफतार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक दूर फिका गए। उन्हें गंभीर चोटे आई थी। घटना के दौरान लोगों को 108 को बुलाया था।

यह भी पढ़े: विदेश से आती थी घुमने के बहाने, भोपाल में करती ​थी गंदा काम

एम्बुलेंस ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद ईटखेड़ी पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन चालक का अभी पता नहीं चला है। इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों को पुलिस तलाश रही है। इधर, तलैया पुलिस ने बताया कि अशोक पिता बंशीलाल बाथम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि मृतक फतेहगढ़ का रहने वाला था। उसको गंभीर हालत में चिरायु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान अशोक बाथम ने सोमवार को दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कुएं में गिरकर महिला की मौत

 

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!