Bhopal News: चलती ट्रेन में हुई दो बड़ी वारदातों में एफआईआर

Share

Bhopal News: कुल नकदी लिखने में पुलिस से हुई तकनीकी चूक, सवा एक लाख रूपए का माल गायब

MP GRP News
Rani Kamlapati Station

भोपाल। यदि आप ट्रेनों में सफर कर रहे हैं तो सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकार जरूर है। लेकिन, दोनों ही सरकारें कर्ज में डूबी हुई है। इसलिए भारतीय रेल  घाटे में चल रही है। नतीजतन, कई सुख सुविधाओं की कमी से जनता जूझ रही है। मसलन ट्रेनों में पुलिसकर्मियों की कमी। यह बात अलग है कि जीआरपी कोटे के नाम पर तैनात कर्मचारी दूसरी जगहों पर जरूर तैनात है। ताजा घटना भोपाल (Bhopal News) शहर में स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के के हबीबगंज जीआरपी में दर्ज की गई है। चोरी की यह दोनों वारदातें चलती ट्रेनों में अंजाम दी गई है।

टीसी को दी थी जानकारी

हबीबगंज जीआरपी के अनुसार 27 नवंबर 215—216/22 चोरी के दो अलग—अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। एक केस डायरी इटारसी से आई थी। चोरी की वारदात 25 नवंबर को नवयुग एक्सप्रेस में हुई थी। पीड़ित ए—2 कोच में सवार था। शिकायत चम्बा निवासी व्यास देव (Vyas Dev) ने दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वे पठानकोट से कन्याकुमारी की यात्रा कर रहे थे। उनके परिवार का लैडिज पर्स चोरी गया। जिसमें रेलवे पास, आधार कार्ड, पैन कार्ड, दो मोबाइल थे वह नहीं मिले। उन्होंने चोरी की जानकारी रेल्वे टीसी डीके अग्रवाल (DK Agrawal) को भी दी थी। उस वक्त होशंगाबाद स्टेशन आने वाला था। पर्स में पांच सौ रूपए के 50 नोट थे। जबकि चोरी गई नकदी वाली जगह पुलिस ने रकम तीन हजार रूपए लिखी है।

कीमती मोबाइल ले गए चोर

दूसरा मुकदमा संतराम यादव पिता मंशाराम यादव उम्र 59 साल ने दर्ज कराया। वे जबलपुर (Bhopal News) के माढोताल इलाके में रहते हैं। वे श्रीधाम एक्सप्रेस के एस—9 कोच में यात्रा कर रहे थे। तभी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) से निकलते ही सीट पर रखा लेडीज पर्स गायब था। उन्होंने विदिशा में प्रकरण दर्ज कराया था। संतराम यादव (Santram Yadav) ने पुलिस को बताया कि 85 हजार रूपए के दो मोबाइल के अलावा पर्स में पांच हजार रूपए नकद भी रखे थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: विश्वास होटल में दो गुटों के बीच हाथापाई
Don`t copy text!