Bhopal News: भेल प्लांट में कॉपर के टुकड़े चोरी

Share

Bhopal News: सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ जवानों ने श्रमिक को तलाशी लेने के बाद थाने को सौंपा

Bhopal News
भेल भोपाल

भोपाल। भेल के प्लांट में कॉपर धातु के टुकड़े चोरी कर ले जा रहे एक श्रमिक को दबोचा गया है। यह कार्रवाई प्लांट की निगरानी में तैनात सीआईएसएफ जवानों ने की है। जिसके बाद प्रकरण को भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

इस कारण गहराया था शक

गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में 30 जनवरी की शाम लगभग छह बजे 37/23 धारा 379 खुले स्थान से माल चोरी होने का प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसकी शिकायत सुरेश कुमार पिता राजेन्द्र प्रसाद उम्र 31 साल ने दर्ज कराई। वे भेल में स्थित सीआईएसएफ यूनिट (CISF Unit) में एसआई हैं। उन्होंने संदेही को पकड़कर पहले वाईडिंग सेक्शन के सीनियर इंजीनियर राहुल खत्री (Rahul Khatri) के पास ले जाया गया था। संदेही ने अपना परिचय भगवान दास महोदिया (Bhagwan Das Mahodiya) पिता रामप्रसाद महोदिया उम्र 30 साल के रूप में दिया। वह पिपलानी स्थित बी—सेक्टर झुग्गी में रहता है। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कॉपर के टुकड़े बरामद हुए थे। कॉपर के टुकड़ों का वजन करीब पांच किलो था। यह करीब तीन हजार रूपए कीमत के थे। भेल यूनिट के अफसरों से राय लेने के बाद प्रकरण को पुलिस के हवाले किया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: वेबसाइट में 10 लाख का लोन, आवेदन करने में फंस गया
Don`t copy text!