MP Cyber fraud: भोपाल पुलिस कमिश्नर की फर्जी आईडी बनाने वाला पकड़ाया

Share

MP Cyber Fraud: पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की फेसबुक आईडी बनाने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, विधि विरोधी बालक समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार, नाबालिगों को बेची जा रही थी सिम, पीओएस एजेंट की मदद से चल रहा था फर्जीवाड़ा

MP Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। ट्रांसफर—पोस्टिंग के अलावा मदद के बहाने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस और प्रशासन के अफसरों को टारगेट करने वाले एक गिरोह का भोपाल क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी पीओएस एजेंट है जो कि दुकान से नाबालिगों को भी सिम बेच रहा था। उसका साथ देने वाले एक विधि विरोधी बालक (MP Cyber Fraud) को भी उसके साथ दबोचा गया है। आरोपियों ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र और एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान की भी फर्जी आईडी बना दी थी।

नाबालिग के नाम पर अलॉट की गई सिम

यह जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान (Additional DCP Shailendra Singh Chauhan)  ने बताया कि मुख्य आरोपी बीरबल प्रजापति (Beerbal Prajapati) पिता स्वर्गीय कालूराम उर्फ कल्लू राम प्रजापति उम्र 40 साल है। वह राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जिले में स्थित लक्ष्मणगढ़ (Laxmangarh) थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बीरबल प्रजापति वहां पीओएस एजेंट (POS Agent) के अलावा मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। आरोपी ने सायबर फ्रॉड (Cyber Fraud) करने वाले गिरोह के कई लोगों को एक—एक हजार रुपए में सिम बेची हैं। यह अधिकांश सिम नाबालिग के नाम पर अलॉट की गई है। आरोपी इन्हीं सिम की मदद से पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की फर्जी आईडी बनाते थे। ऐसा करने के लिए उनकी वास्तविक आईडी से फोटो चोरी करते थे। इसके बाद ट्रांसफर—पोस्टिंग के अलावा अफसरों के परिजनों से मदद मांगने के नाम पर पैसा मांगते थे। इस बात की जानकारी पिछले दिनों पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (CP Harinarayan Chari Mishra)  को भी लगी थी। उन्हें पता चला कि उनके अलावा क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान की भी फर्जी आईडी बनाकर इस तरह का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में एक विधि विरोधी बालक को भी दबोचा है। वह कक्षा पांचवीं में पढ़ता है। पुलिस बीरबल प्रजापत उर्फ बीरबल प्रजापति के खातों की जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा उसके पीओएस एजेंट के लायसेंस को सस्पेंड करने के लिए भी संबंधित विभाग को पत्राचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दर्द की गोलियां खाकर फंदे पर झूली महिला

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!