Bhopal News: पेट्रोल डालकर पत्नी को लगाई आग

Share

Bhopal News: घात लगाकर बैठे पति ने दिया वारदात को अंजाम, स्वयं ने भी आग लगाई, हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद स्वयं ने भी जान देने का प्रयास किया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News)  देहात के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र की है।घटना में दोनों पति—पत्नी बुरी तरह से झुलस गए हैं। पुलिस ने सास की शिकायत पर दामाद के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पत्नी के चरित्र पर करता था शंका

ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 09 जून की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हुई थी। घटना ग्राम परवलिया सानी में हुई है। यहां राधिका मालवीय (Radhika Malviya) उम्र 33 साल का मायका है। उसकी शादी लगभग पंद्रह साल पहले आरोपी दीपक मेहरा (Deepak Mehra) के साथ हुई थी। पति शराब पीने का आदी था। जिस कारण घर में पारिवारिक कलह होती थी। दीपक मेहरा की प्रताड़नाओं से तंग आकर राधिका मालवीय लगभग दो महीने पहले मायके आ गई थी। पति भी ईटखेड़ी थाना क्षेत्र स्थित दोया मोहल्ला में रहता है। वह दो दिन पहले भी राधिका मालवीय के पास आया था। उसे वह जबरिया तरीके से अपने घर ले जाना चाहता था। पति—पत्नी के बीच विवाद हुआ और पत्नी ने जाने से इंकार कर दिया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी दीपक मेहरा पत्नी के चरित्र पर भी शंका जाहिर करता था। पत्नी का कहना था कि वह अपनी आदतें नहीं सुधार रहा है। इसलिए अब वह उसके साथ नहीं रहेगी। इस कारण आरोपी घात लगाकर ससुराल में जाकर छुपकर बैठा था। पत्नी जैसे ही घर से बाहर आई तो उसने पेट्रोल उड़ेला और आग लगा दी। इसके बाद उसने अपने पर भी पेट्रोल उड़ेला उसके बाद आग लगा लिया। बुरी तरह से झुलसे पति—पत्नी को घर वालों ने आग बुझाकर कमला नेहरू अस्पताल (Kamla Nehru Hospital)  में स्थित बर्न वार्ड में भर्ती कराया है। पति—पत्नी का शरीर आग से 50 प्रतिशत तक झुलस गया है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। शादी के बाद दोनों का एक तेरह साल का बेटा और एक आठ साल की बेटी भी है। पुलिस ने इस मामले में चंदा मालवीय (Chanda Malviya) पति रमेश मालवीय उम्र 60 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आग लगाकर जानलेवा हमला करने का प्रकरण 192/25 दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसआई नवीन गोड (Navin Gaud) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रचना नगर में फिर हुई हैरान करने वाली वारदात 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!