Bhopal News: ज्यादती के मामले एक आरोपी पहले से ही जेल में है बंद

भोपाल। एक नाबालिग का अपहरण कर उसे निर्वस्त्र करने के बाद बेरहमी से मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर थाना क्षेत्र की है। एमपी नगर इलाके से एक नाबालिग का अपहरण कर उसे निर्वस्त्र करने के बाद बेरहमी से मारपीट करने वाले आठ में से पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अभी तीन और आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। इनमें से एक आरोपी अभी दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है।
निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो हुआ वायरल
एमपी नगर (MP Nagar) थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा (TI Jai Hind Sharma) के मुताबिक ईटखेड़ी निवासी 21 वर्षीय अरहम उर्फ अजीम (Arham@Azeem) पिता अंसार, शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) निवासी 18 वर्षीय शान उर्फ अमान उर्फ डिसेंट (Shaan@Aman@Desent) पिता जावेद खान, कोकता बिलखिरिया निवासी 40 वर्षीय शानू उर्फ आशिम (Shanu@Asheem) पिता रशीद खान, ऐशबाग निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद अल्ताफ (Mohammed Altaf) पिता मोहम्मद सुलेमान और जहांगीराबाद निवासी 22 वर्षीय अरबाज शेख (Arbaz Shaikh) पिता शफीक शेख उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है। अरबाज अभी दुराचार के मामले में जेल में बंद है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो बाइकें भी बरामद कर ली है। आरोपियों ने 21 और 22 मार्च की दरमियानी रात नारियलखेड़ा निवासी 16 वर्षीय एक नाबालिग का अपहरण कर कोकता (Kokta) ले जाकर उसके साथ करीब तीन घंटे तक निर्वस्त्र करने के बाद लात-घूसों से जमकर मारपीट की थी। इस दौरान उसका वीडियो (Video) भी बनाया गया था। जिसे बाद में वायरल कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला 126/25 दर्ज किया था। आरोपियों ने बताया जख्मी नाबालिग जेल में बंद बंदी नदीम उर्फ बच्चा (Nadeem@Bachcha) से मिलने आता था। वह अरबाज का विरोधी है, जिसकी वजह से उसे सबक सिखाने के लिए ही वारदात को अंजाम दिया गया। अरबाज बीते माह ही जेल से छूटा था। अरबाज ने योजना के तहत शान उर्फ उस्मान उर्फ डिसेंट ने पीडि़त को चाय पिलाने के बहाने से लेकर आया था। वहां पर पहले से उसके दो साथी अजहर और शानू दूसरी बाइक से मौजूद थे।
पूर्व से दर्ज हैं कई मामले
पुलिस के मुताबिक अरबाज और शान उर्फ अमान के खिलाफ पूर्व से शाहजहांनाबाद थाने में मामले दर्ज हैं। अरबाज बैरागढ़ इलाके में हुए एक नाबालिग के साथ बलात्कार के मामले में जेल में बंद है। अरहम की जुमेराती में ताला-चाबी बनाने की दुकान है। जबकि शानू डैम पर मछली पालन का ठेकेदार के पास काम करता है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।