MP Job Fraud : फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर विभाग में पहुंचा तो सामने आया फर्जीवाड़ा

भोपाल। सरकारी विभाग में नौकरी के नाम पर छह लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (MP Job Fraud) शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र की है। आरोपी ने रुपए लेने के बाद एक युवक को नकली नियुक्ति पत्र भी थमा दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
आदिवासी कल्याण विभाग का फर्जी नियुक्ति पत्र दिया
श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाना पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता रमेश विसंधरे (Ramesh Visandhare) की मुलाकात 2023 में आलोक बामने (Alok Bamne) से हुई थी। आलोक बामने ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था। कुछ समय बाद बामने ने रमेश को फोन किया और उसे श्यामला हिल्स स्थित आदिवासी कल्याण विभाग (Tribal Welfare Department) में क्लर्क की नौकरी दिलाने का प्रस्ताव दिया। उसने नौकरी दिलाने के लिए 6 लाख रुपए नकद मांगे। रमेश ने दूरदर्शन केंद्र के पास बामने को कुछ एडवांस और बाकी रकम नकद, चेक और अन्य माध्यमों से दी। आरोपी ने हाल ही में रमेश को आदिवासी कल्याण विभाग का फर्जी नियुक्ति पत्र दिया और दावा किया कि उसने वादे के मुताबिक नौकरी दिलवाई है। हालांकि, रमेश को तब झटका लगा जब अधिकारियों के पास नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा। उसे बताया गया कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। इसके बाद रमेश को अहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है। जिसके बाद उसने श्यामला हिल्स पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बामने के खिलाफ पहले भी इसी तरह के मामले दर्ज हैं। उसने कई लोगों को अलग-अलग बहाने से ठगा है। आरोपी आलोक बामने पूर्व में एसटीएफ (STF) की पकड़ में आ चुका है। उसने करीब छह साल पहले अक्टूबर 2019 में अपने दो साथियों के साथ मिलकर करीब आधा सैकड़ा नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली लड़कियों से के साथ एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर आठ माह में दो करोड़ रुपए ठग लिए थे। आलोक बामने ने एम्स (AIIMS) में नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर 4 से 5 लाख रुपए लिए थे। उसने यह राशि गूगल पे, इंनटरनेट बैंकिग के जरिए खाते में जमा कराए थे। उस समय उसने छत्राओं को एम्स के डायरेक्टर का करीबी बताते हुए यह ठगी की थी। तब भी उसने लड़कियों को भरोसा दिलाने के लिए न सिर्फ फर्जी चयन सूची बनाई , बल्कि चंडीगढ़, दिल्ली और भोपाल एम्स में फर्जी भर्ती के नियुक्त पत्र भी तैयार किए थे। उसने कई छत्राओं को भर्ती का ऑफर लेटर भी थमाया था। जिसकी पड़ताल में वह सभी फर्जी निकले थे। श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने प्रकरण 56/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।