Bhopal Cop News: ड्रोन में अटैच बम ट्रेनिंग के दौरान हवलदार के सिर पर गिरा

Share

Bhopal Cop News: आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, सेना की फायरिंग रेंज की घटना, पुलिस को सूबेदार ने दी जानकारी

Bhopal Cop News
टीसीआई

भोपाल। सेना के फायरिंग रेंज में ड्रोन में अटैच बम को ट्रांसपोर्टेंशन के प्रशिक्षण देते वक्त हादसा हो गया। इस घटना में गढ़वाल रेजीमेंट की सातवीं बटालियन के एक हवलदार की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal Cop News) देहात के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र की है। उसे सेना के अधिकारी ड्रोन से बम फेंकने की तकनीक के बारे में बता रहे थे। इस पूरे मामले में मिलैट्री आपरेशन की तरफ से विभागीय जांच शुरू कर दी है। इधर, शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है।

हवा में उड़ा ड्रोन असंतुलित होने से हुआ हादसा

सुखी सेवनिया थाना (Sukhi Sewania) पुलिस के अनुसार यह गंभीर घटना 23 जून की सुबह हुई थी। प्रशिक्षण के दौरान ड्रोन (Drone)  में बम को लगाने फिर उसे उड़ाते हुए टारगेट तक पहुंचाने की तकनीक बताई जा रही थी। तभी भारी भरकम डमी बम (Bomb)  को उठाकर हवा में उड़ा ड्रोन असंतुलित हो गया। वह हवलदार विजय सिंह (HC Vijay Singh) पिता बेताल सिंह उम्र 37 साल के सिर पर आकर गिरा। जिस कारण वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। उन्हें बैरागढ़ स्थित आर्मी अस्पताल (Army Hospital) ले जाया गया। विजय सिंह की जान बचाने की काफी कोशिश की गई। लेकिन, उनकी मौत हो गई। वे भोपाल शहर में लालघाटी (Lalghati) में स्थित रेजीमेंट के बैरक में ठहरे थे। पुलिस को इस गंभीर घटना की जानकारी सूबेदार मोहन सिंह (Subedar Mohan Singh) ने दी थी। सुखी सेवनिया पुलिस ने मर्ग 45/25 कायम कर लिया है। सुखी सेवनिया में सेना का अत्याधुनिक ट्रेनिंग कैंप (Training Camp) बनाया गया है। यहां पूरे भारत से अलग—अलग कोर और बटालियन के मैदानी अफसरों और कर्मचारियों को हथियार चलाने और रखरखाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां पहली बार यह गंभीर हादसा हुआ ​है। जिसे सैन्य अफसरों ने गंभीरता से लिया है। वह तकनीकी चूक के बारे में सैन्य अफसर पड़ताल पर जुट गए हैं। हादसे की जानकारी हवलदार के परिजनों को दे दी गई है। वे भोपाल आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: राजधानी के बीच शहर में गुंडों का आतंक

दो महीने के भीतर दो गंभीर हादसे

जम्मू—कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुई आतंकी घटना के बाद सेना ने आपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) चलाया था। इस दौरान पूरे भारत में मॉक ड्रिल (Mock Drill) से लेकर आपदा से निपटने की अलग—अलग तकनीक दी जा रही थी। ऐसा करते वक्त हॉक फोर्स की एक यूनिट के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भी बम फट गया था। यह घटना पिछले महीने हुई थी। हादसे में दो कर्मचारी बुरी तरह से जख्मी हुए थे। एक कर्मचारी की आंख की रोशनी भी हादसे में चली गई है। उसे चैन्नई (Chennai) इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं दूसरा कर्मचारी अभी भी गंभीर रूप से बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) में भर्ती है। हादसे के बाद दोनों कर्मचारियों को देखने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) भी पहुंचे थे।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!