Bhopal News: छात्रा के साथ अभद्रता 

Share

Bhopal News: मां के साथ मारपीट करते वक्त बुरी नीयत से पकड़ा था हाथ, उस वक्त पुलिस ने नहीं माना अपराध, सीएम हेल्प लाइन में शिकायत के बाद दर्ज किया मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पड़ोसी के साथ एक नाबालिग की मां से हाथापाई हो गई। उस दौरान बीचबचाव करने नाबालिग भी गई। उस वक्त आरोपी ने उसके शरीर पर बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स इलाके में हुई। पुलिस ने मां की शिकायत पर पड़ोसी पर मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन, कोई कार्रवाई नाबालिग के साथ हुई हरकत में नहीं की गई। नतीजतन, पीड़िता ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर दी। उसकी शिकायत पर कोई निराकरण भी नहीं किया गया। इसलिए उसने हेल्प लाइन में दर्ज शिकायत को वापस ही नहीं लिया।

डीसीपी ने बुलाई थी बैठक उसमें सामने आया था यह मुद्दा

पिछले दिनों डीसीपी जोन—2 डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल (DCP Sanjay Kumar Agrawal) ने सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए आयोजन किया। जिसमें लंबित आवेदनों को सुना गया। उसमें वह नाबालिग भी पहुंची। अब वह वयस्क हो चुकी है। इसके अलावा वह कॉलेज में भी पढ़ाई करती है। डीसीपी ने कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना प्रभारी को समस्या सुलझाने के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस ने 18 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपी आपराधिक किस्म का था जो अब वहां से मकान खाली करके दूसरी जगह रहने चला गया है। वह अभी भी उसका पीछा करता है। पीड़िता बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के साथ 12 मई को गंदी हरकत की गई थी। मामले की जांच एसआई धनराज सिंह (SI Dhanraj Singh) कर रहे है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 230/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Fraud: दस महीने चक्कर काटने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
Don`t copy text!