Bhopal Loot News: घात लगाकर लूटपाट की वारदात

Share

Bhopal Loot News: नर्मदा स्नान करने कार से जा रहा था परिवार, घेराबंदी करके दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। घात लगाकर लूटपाट की सनसनीखेज वारदात हुई है। यह घटना भोपाल (Bhopal Loot News) देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद इलाके की है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी दबोच लिया है। जिन्होंने लूट करने के लिए कार में सवार परिवार को रोका था। इसके लिए सड़क पर बांस लगाकर बैरीकेड बनाए थे।

नर्मदा स्नान करने जा रहा था परिवार

नजीराबाद (Nazirabad) थाना पुलिस के मुताबिक आनन्दपुर जिला विदिशा (Vidisha) निवासी 42 वर्षीय प्रमोद कुमार शर्मा (Pramod Kumar Sharma)  पिता कालीचरण शर्मा रात में पप्पू जोशी, भगवत सिंह लोधी और उसकी पत्नि, बाबूलाल अहिरवार, उसकी पत्नि के अलावा छोटू अहिरवार (Chotu Ahirwar) के साथ कार (Car) में सवार थे। यह सारे लोग नर्मदा स्नान करने नर्मदापुरम (पुराना नाम होशंगाबाद) जा रहे थे। रास्ते में नजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम आमलिया की पुलिया के पास दो लड़के मिले। दोनों के हाथ में बांस रखे हुए थे। यह देखकर प्रमोद कुमार शर्मा को कार रोकना पड़ी। उनके रुकते ही बदमाशों ने पकड़कर उनको कार से नीचे खींच लिया। इसके बाद उनसे मारपीट करते हुए जेब से करीब ढ़ाई हजार रुपए निकाल लिए। इस दौरान उनके साथी भी कार से उतर आए तो आरोपी भाग गए। पुलिस ने हुलिया और नाम सामने आने के बाद रात में ही आमलिया थाना नजीराबाद निवासी 22 वर्षीय प्रकाश मीणा (Prakash Meena) पिता लाल सिहं मीणा और उसके विधि विरोधी बालक को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की राशि बरामद कर ली है। नजीराबाद थाना पुलिस ने प्रकरण 135/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   भोपाल गणेश विसर्जन हादसा: 11 लोगों की मौत पर राजनीति शुरू, प्रदर्शन को काउंटर करने कांग्रेस ने इनाम दिया

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!