Bhopal Loot News: चाकू नहीं खिलौने वाली बंदूक दिखाकर की थी लूट की वारदात

Share

Bhopal Loot News: क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण, स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन पर्व को लेकर ग्राहकों के लिए दुकान सजाकर बैठे कारोबारी को चाकू अड़ाकर लूटा था

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राजधानी में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाना है। जिसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय की तरफ से पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है। इसमें भोपाल (Bhopal News) शहर की पुलिस कितनी चौकस है उसकी कलई दो लुटेरों ने उजागर कर दी। घटना भोपाल शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। यहां हेलमेट पहने दो बदमाशों ने आभूषण कारोबारी की दुकान में घुसकर लूटपाट की। मामले की जांच पहले बागसेवनिया थाना पुलिस कर रही थी। अब क्राइम एडीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान  ने भी घटनास्थल का मुआयना कर लिया है इधर, पुलिस को जांच में पता चला है कि लुटेरे चाकू नहीं खिलौने वाली बंदूक लेकर घटनास्थल पहुंचे थे। अब चाकू की नोंक बताने पर अफसर मैदानी कर्मचारियों को फटकार लगा रहे हैं।

लूटी गई रकम तो साफ लेकिन जेवरात और उसकी कीमतों पर अभी सस्पेंस

बागसेवनिया (Bagsewaniya) थाना क्षेत्र स्थित रजत विहार (Rajat Vihar) निवासी 51 वर्षीय मनोज चौहान (Manoj Chauhan) की दुकान को लुटेरों ने निशाना बनाया था। उनकी एसएस ज्वैलर्स (SS Jewelers) नाम से ​कृष्णा आर्केड (Krishna Arcade) के सामने दुकान हैं। वहां पर 13 अगस्त की रात लगभग साढ़े नौ बजे दो बदमाश घुसे थे। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। उन्होंने कारोबारी को चाकू अड़ाया और नकदी 35 हजार रुपए और जेवरात छीन लिए थे। वारदात के बाद कारोबारी काफी घबरा गए थे। दुकान में लगे कैमरे में लुटेरे वारदात करते हुए कैद हुए हैं। बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी (TI Amit Soni) ने बताया कि बहुत कुछ सामान लुटेरों ने दुकान पर ही छोड़ दिया हैं। लूटे गए जेवरात और उसकी कीमतों की अभी सूची पीड़ित कारोबारी ने नहीं सौंपी है। पुलिस ने लूट का मामला 471/24 दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण में जांच अब क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की तरफ से भी की जा रही है। जिसके लिए एडीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ((ADCP Shailendra Singh Chauhan) और उनकी टीम ने क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। क्राइम ब्रांच ने हेलमेट पहनकर वारदात करने वाले कुछ पेशेवर बदमाशों को भी उठाकर उनसे पूछताछ शुरु कर दी है। इधर, जांच में पता चला है कि लुटेरे चाकू नहीं नकली पिस्टल लेकर दुकान पर पहुंचे थे। भोपाल सीपी हरिनारायण चारी मिश्र ने लुटेरों का सुराग देने पर 30 हजार रुपए का ईनाम देने का ऐलान किया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आईसीआईसीआई बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाई 
Don`t copy text!