Bhopal News: खुदकुशी के मामले में नाबालिग का प्रेमी गिरफ्तार

Share

Bhopal News: डेढ़ साल से थे प्रेम प्रसंग, शादी करने से मुकरा तो फंदे पर झूली थी, मोबाइल से बरामद चैट और तस्वीर से उजागर हुई कहानी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। नाबालिग से खुदकुशी के एक मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। भोपाल शहर (Bhopal News) के छोला मंदिर इलाके में लगभग 18 दिन पूर्व एक नाबालिग ने खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने इस प्रकरण से जुड़े आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नाबालिग के मोबाइल से बरामद चैट के आधार पर की गई है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में पॉक्सो एक्ट, ज्यादती समेत अन्य धाराओं का इजाफा भी किया जाएगा।

मोबाइल चैट से पता चली कई बातें

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार नाबालिग ने 03 जून की दोपहर डेढ़ बजे आत्महत्या का कदम उठाया था। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला था। मामले की जांच एसआई महेश सरयाम (SI Mahesh Saryam) कर रहे थे। छोला मंदिर थाना पुलिस ने मर्ग 52/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेजा। उसके बाद नाबालिग के जब्त मोबाइल (Mobile) को सायबर सेल में जांच के लिए भेजा गया। उसके मोबाइल में आरोपी रोहन प्रजापति (Rohan Prajapati) से चैटिंग पाए गए। दोनों के बीच डेढ़ साल से गहरी दोस्ती थी। रोहन प्रजापति ने उसके साथ शादी करने का वादा भी किया था। यह बोलकर उसने कई बार उससे शारीरिक संबंध भी बनाए थे। यह बातें भी पुलिस को उसके मोबाइल पर मिले चैट से पता चली। घटना से एक दिन पहले रात को आरोपी रोहन प्रजापति को नाबालिग ने फोन किया था। उसका कहना था कि वह उसके घर पर आए। वह बोला कि अभी दोस्त की बहन की शादी में हैं इसलिए नहीं आ सकता। इस बात को लेकर चैटिंग करते हुए दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। आरोपी ने तभी कह दिया था कि वह उसके इस तरह के आचरण से परेशान हो चुका है। वह उसके साथ शादी नहीं करेगा। इसी चैटिंग के बाद नाबालिग ने फांसी लगाई थी। छोला मंदिर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच के बाद 20 जून को प्रकरण 360/25 दर्ज कर लिया है। जिसके बाद आरोपी रोहन प्रजापति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। वह हनुमानगंज स्थित दवा बाजार में नौकरी करता है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: प्रॉपर्टी कारोबारी के दफ्तर से नकदी चोरी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!