Bhopal News: मां का कॉल आने पर सुभाष नगर आरओबी ब्रिज पर कर रहा था बातचीत

भोपाल। रतलाम के एक फोटोग्राफर का आई फोन मोबाइल छीन लिया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र में हुई है। घटना के वक्त वह अपनी मां से फोन पर बातचीत कर रहा था। पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार लहर कमेडिया (Lahar Kamedia) पिता सुनील कमेडिया उम्र 23 साल रतलाम (Ratlam) जिले में रहता है। वह फोटोग्राफर (Photographer) का काम करता है। लहर कमेडिया 20 जून को फोटोग्राफी के सिलसिले में भोपाल आया था। यहां भोपाल के अशोका गार्डन (Ashoka Garden) में उसका दोस्त अमन श्रीवास्तव (Aman Shrivastav) रहता है। उससे वह मोपेड मांगकर एमपी नगर की तरफ जा रहा था। घटना 20—21 जून की दरमियानी रात सवा बारह बजे हुई। उसके पास मां का कॉल आया था। वह सुभाष नगर आरओबी (Subhash Nagar ROB) पर खड़े होकर बातचीत कर रहा था। तभी बाइक (Bike) पर सवार दो बदमाश आए। उन्होंने उससे आईफोन (IPhone) छीना और भाग गए। मोबाइल (Mobile) की कीमत पुलिस ने बीस हजार रुपए बताइ है। मामले की जांच एएसआई संजय ओझा (ASI Sanjay Ojha) कर रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण 228/25 कायम कर लिया है। झपटमारों का पता लगाने सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।