Bhopal News: ट्रांसपोर्ट कंपनी के ड्रायवर और उसके साथी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

भोपाल। कारखानों में काम आने वाले लाइट डीजल ऑयल यानि एलडीओ को चोरी करने का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित ईटखेड़ी थाना इलाके की है। ऑयल चोरी करते हुए ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों ने ही पकड़ा है। वारदात को ट्रक ड्रायवर और उसके साथियों ने अंजाम दिया था।
ट्रक खराब होने पर पहुंचे थे कर्मचारी
ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में दीपेंद्र सिंह सोलंकी (Deependra Singh Solanki) पिता स्वर्गीय भगवान सिंह सोलंकी उम्र 41 साल ने शिकायत की थी। वह निशातपुरा (Nishatpura) थाना क्षेत्र स्थित देवी नगर (Devi Nagar) में रहता है। दीपेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि वह इमलिया (Imalia) में स्थित निखिल ट्रांसपोर्ट कंपनी (Nikhil Transport Company) में मैनेजर है। कंपनी का टैंकर (Tanker) एमपी—09—जीएफ—1757 पीलूखेड़ी से भेजा गया था। यहां वैल्यू रिसायकल प्लांट से 12 हजार लीटर एलडीओ ऑयल (LDO oil) लेकर टैंकर इमला चौकी स्थित एनएमजे कंस्ट्रक्शन प्लांट (NMJ Construction Plant) पर भेजा गया। ट्रक (Truck) को अशोक विश्वकर्मा (Ashok Vishwakarma) चला रहा था। प्लांट बंद था इसलिए ट्रक 15 जून से 21 जून तक खड़ा रहा। प्लांट खुला तो ट्रक से साढ़े पांच हजार लीटर एलडीओ ऑयल खाली किया। इसके बाद ट्रक वापस आ रहा था। तभी निपानिया जाट के पास ट्रक खराब हो गया। यह जानकारी मेटेंनस मैनेजर कृष्णकांत अग्रवाल (Krishnakant Agrawal) को देकर अशोक विश्वकर्मा चला गया। वे वहां पहुंचे तो ड्रायवर अशोक विश्वकर्मा, उसका साथी पप्पू उर्फ फिरोज खान (Pappu@Firoz Khan) ने 400 लीटर ऑयल चोरी कर लिया है। वह ट्रक के नजदीक ही खड़े एमपी—05—एलए—1318 में लोड था। यह देखकर उन्होंने रंगे हाथों दबोचा और घटना के संबंध में कंपनी को बताया। जिसके बाद 22 जून को इस संबंध में आवेदन दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 214/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।