Bhopal News: प्रायवेट कॉलेज में प्रोफेसर है महिला, मैसेजर से भेजता था अश्लील संदेश, प्रोफाइल का पता लगा रही है पुलिस

भोपाल। महिला प्रोफेसर को सोशल मीडिया में फॉलो करके उन्हें परेशान करने का मामला सामने आया है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, धमकाने और आईटी नियमों की अवहेलना करने समेत अन्य धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह बोलकर पहले बातचीत शुरु की थी
बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 45 साल है। वह बागसेवनिया थाना क्षेत्र में ही रहती है और एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की चार—पांच महीने पहले आरोपी दिलीप सिंह ठाकुर (Dilip Singh Thakur) से फेसबुक पर पहचान हुई थी। वह अपने आपको हरदा (Harda) का बताता था। पीड़िता भी हरदा की रहने वाली है। उसकी हरकतें सही नहीं लगी तो उसे महिला ने अनफॉलो कर दिया। इसके बाद आरोपी उनको मैसेज भेजकर परेशान करने लगा। उसे कई बार समझाईश दी। जब वह नहीं माना तो पीड़िता थाने पहुुंच गई। आरोपी हरदा जिले में रहता है। इस मामले की जांच एसआई शिरोमणि सिंह (SI Shiromani Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण 397/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।