Bhopal News: रिटायर्ड डीएसपी को बड़े बेटे ने पीटा

Share

Bhopal News: संपत्ति पर कब्जे को लेकर दो साल से कर रहा पारिवारिक कलह, परिवार की सहमति से कर दिया था बंटवारा, पुलिस ने बेटे और बहू पर दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। वयोवृद्ध रिटायर्ड डीएसपी पारिवारिक कलह का मामला सामने आया है। भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा में रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी पारिवारिक कलह से जूझ रहे हैं। उनका बड़ा बेटा और बहू संपत्ति पर कब्जे को लेकर विवाद करते हैं। इस कारण पिछले दिनों उन्होंने बंटवारा भी कर दिया था। इसके बावजूद बेटा—बहू संपत्ति में हक लेने के बाद भी उनकी परवरिश नहीं कर रहे थे। इतना ही नहीं दोनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट भी कर दी। जिस कारण यह मामला पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने बेटा—बहू के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

संपत्ति पर कब्जा करने को लेकर हुआ विवाद

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार रमेश चंद्र यादव (Ramesh Chandra Yadav) पिता स्वर्गीय हरलाल यादव उम्र 77 साल लालघाटी स्थित ओम शिव नगर (Om Shiv Nagar) में रहते हैं। वे मध्यप्रदेश पुलिस से रिटायर्ड डीएसपी (DSP) हैं। उनकी एक बेटी इंदौर (Indore) में रहती है। पत्नी कमला यादव (Kamla Yadav) का 2021 में निधन होने के बाद वे अकेले रहने लगे। जहां रहते हैं वहां मकान बनाया है। यह पत्नी के नाम पर ​जमीन में तीन मंजिला बनाया गया है। पहली मं​जिल पर बड़ा बेटा मुकेश यादव (Mukesh yadav) उसकी पत्नी सरिता यादव (Sarita Yadav) रहते हैं। उसके साथ वे 2024 में आठ महीने रहे। बेटा—बहू उनकी परवरिश अच्छे तरीके से नहीं करते थे। इस कारण वे बेटी शारदा के पास रहने चलले गए थे। वहां इलाज के बाद इसी साल फरवरी में वह रहने चले आए। बेटा—बहू के रुख में कोई बदलाव नहीं आया तो वे संजीव नगर (Sanjeev Nagar) में रहने वाले छोटे बेटे राजेश यादव (Rajesh Yadav) के पास रहने चले जाते थे। अक्सर उसके यहां से खाना आता भी है। दोनों मकान के कब्जे को लेकर कलह करते थे। इस कारण 11 मई को तीनों बेटियों, दामाद और छोटे बेटे की मौजूदगी में बड़े बेटे को पहली मंजिल, छोटे बेटे को दूसरी मंजिल देकर ग्राउंड फ्लोर उन्होंने अपने पास रख लिया। दो दिन पूर्व रिटायर्ड डीएसपी की तबीयत ठीक नहीं थी। जिस कारण उन्होंने छोटे बेटे और बहू को बुला लिया। बड़े बेटे और बहू को लगा कि वे संपत्ति पर कब्जा करने आए हैं। इसी बात को लेकर उनके साथ गाली—गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट बड़े बेटे और बहू ने कर दी। इसके अलावा कमरे में बाहर से ताला लगाकर बिजली गुल करने के लिए कटआउट निकाल दिया। इस कारण तंग होकर वयोवृद्ध डीएसपी ने पुलिस से मदद मांगी और बेटा—बहू के खिलाफ प्रकरण 278/25 दर्ज करा दिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गौतम नगर में जमकर मचाया बवाल

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!