Bhopal News: क्षेत्र में तनाव फैलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने पांच आरोपियों को धरदबोचा, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज

भोपाल। निशातपुरा में तबेले के भीतर से दो गाय चोरी करने के बाद एक की नृशंस तरीके से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही भोपाल (Bhopal News) शहर की निशातपुरा पुलिस ने घेराबंदी करके पांच आरोपियों को दबोच लिया। आरोपी पूर्व में भी गौवंश अधिनियम के तहत गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और गोवंश वध के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
लहूलुहान हालत में मिली गाय
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार पलासी गांव में अवधेश यादव (Awadhesh Yadav) का तबेला है। उनका डेयरी का कारोबार हैं। 16 मई की सुबह तबेले में बंधी गाय—भैंस रंभा रही थी। इस कारण वे वहां पहुंचे तो देखा दो गाय नहीं हैं। वे बाहर निकलकर पहुंचे तो कुछ दूर खेत में गाय का वध करते हुए लोग दिखाई दिए। वे उन्हें ललकारते हुए दौड़े तो आरोपी भाग गए। मौके पर लहूलुहान हालत में एक गाय मिली जिसकी मौत हो चुकी थी। यह जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने खोजबीन की। इस मामले में पुलिस को सुराग मिला। जिसके बाद शाम होते—होते सभी आरोपियों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार दो आरोपी तोसिफ (Tosif) और रिहान (Rehan) निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित करोद (Karond) में रहते हैं। जबकि जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना क्षेत्र में आल्मीन (Almin) और साहिल (Sahil) रहता है। वहीं पांचवां आरोपी अरबाज (Arbaz) कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उनके कब्जे से पशुवध में इस्तेमाल औजार भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के घरों पर जाकर भी छानबीन की है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।