Bhopal News: परिजनों ने हंगामा मचाया तो पहुंची पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा, इलाज के पर्चें और पीएम रिपोर्ट मेडिकल काउंसिल भेजेगी पुलिस

भोपाल। आपरेशन से हुई बच्ची के बाद एक प्रसूता की मौत हो गई। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में हुई। मामला पुलिस के पास तब पहुंचा जब परिजनों ने किशनानी अस्पताल में हंगामा मचाया। पुलिस ने शव पीएम केे लिए भेज दिया हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के लिए पर्चे जब्त किए गए हैं। जिन्हें पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद भोपाल सीएमओ को भेजे जाएंगे।
बच्ची के जन्म के बाद बिगड़ी तबीयत
बैरागढ़ (Bairagarh) थाना पुलिस के अनुसार नेहा खरे (Neha Khare) पति शैलेंद्र खरे उम्र 30 साल 12 जून को किशनानी अस्पताल (Kishnani Hospital) में भर्ती हुई थी। उसकी शादी 20 फरवरी, 2018 को शैलेंद्र खरे (Shailendra Khare) के साथ हुई थी। पति जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित बापू कॉलोनी (Bapu Colony) में रहता है। नेहा खरे का मायका बैरागढ़ थाना क्षेत्र में हैं। उसको पहले एक बच्चा है। उसे दूसरी बार डिलीवरी के लिए किशनानी अस्पताल (Kishnani Hospital) ने सिजेरियन की सलाह दी। जिस कारण 13 जून को उसका आपरेशन किया गया। आपरेशन के बाद उसने मासूम बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। वह ठीक होती उससे पहले 15 जून की दोपहर नेहा खरे की मौत हो गई। यह पता चलने के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। यह सूचना पुलिस को मिली तो जांच करने एसआई इंदर सिंह मुजाल्दा (SI Inder Singh Mujalda) वहां पहुंचे। बैरागढ़ थाना पुलिस ने फिलहाल मर्ग 24/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अस्पताल के पर्चे जांच केे लिए जब्त कर लिए जाएंगेे। परिजनों की शंका का समाधान सीएमओ कार्यालय में निगरानी करने वाली मेडिकल काउंसिल ही करेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।