Bhopal Cop News: पुलिस कमिश्नर ने दस बदमाशों के जिलाबदर आदेश की फाइल पर हस्ताक्षर किए

Share

Bhopal Cop News: त्यौहारों पर अमन कायम रखने लिया गया फैसला, सभी के खिलाफ दर्ज है गंभीर मुकदमे

Bhopal Cop News
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र। File Photo

भोपाल। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (CP Harinarayan Chari Mishra) ने दस आदतन बदमाशों के जिलाबदर करने की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इन बदमाशों के कारण आगामी त्यौहारों पर असर पड़ सकता था। इसलिए उन्हें शहर (Bhopal Cop news) से बाहर करने का फैसला पुलिस प्रशासन की तरफ से लिया गया है।

त्योहारों के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आदेश पारित

पुलिस विभाग की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि अपराधों की रोकथाम एवं आगामी त्योहारों के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर न्यायालय पुलिस आयुक्त ने यह आदेश पारित किया है। बदमाशों के विरुद्ध चोरी, छेड़छाड़, तोड़फोड, लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट करने, धमकाने, जुआ/सट्टा खेलने, तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाने, अवैध हथियार रखने, बलवा, आर्म्स, बलात्कार जैसे प्रकरण दर्ज है। जिन्हें जिलाबदर किया गया उनमें विशाल मेहरा उर्फ विशाल मंडी (Vishal Mehra@Vishal Mandi) पिता पप्पू मेहरा उम्र 25 साल है। वह निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित कनक शादी हाॅल के पीछे रतन कालाेनी (Ratan Colony) में रहता है। सोनू पंथी (Sonu Panthi) पिता प्रेम किशोर पंथी उर्फ मुन्ना पंथी उम्र 27 साल दूसरा जिलाबदर बदमाश है। वह गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित जेपी नगर (JP Nagar) में रहता है। तीसरा जिलाबदर रोहित कबीर पंथी उर्फ बाॅली उर्फ रितिक पंथी (Rohit Kabir Panthi@Ritik Panthi) पिता मोहन कबीर पंथी उम्र 25 साल है। वह टीटी नगर स्थित सुनहरी बाग (Sunhari Bag) झुग्गी बस्ती में रहता है। इसी तरह रजी उर्फ आसू उर्फ सलमान पिता मोहम्मद नफीस उम्र 25 साल का भी सूची में नाम है। वह कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित साहिब अपार्टमेन्ट में रहता है। पारस मीणा (Paras Meena) पिता स्वर्गीय नंदू मीणा उम्र 30 साल जो कि शाहपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसे जिलाबदर किया गया। वहीं नासिर उर्फ हन्नू (Nasir@Hannu) पिता हनीफ उर्फ हन्नू उम्र 30 साल को भी जिलाबदर किया गया। वह जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित बरखेड़ी में रहता है। इसके अलावा भूपेन्द्र उर्फ गाेलू धाेसले (Bhupendra@GoluDhosle) पिता मदनलाल उम्र 28 साल जो कि पिपलानी थाना क्षेत्र के बी सेक्टर पचास क्वार्टर में रहता है जिलाबदर किया गया। आठवां जिलाबदर बदमाश अरमान खां (Arman Khan) पिता अनवर खां उम्र 22 साल है। वह हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित फूटा मकबरा का रहने वाला है। इसी तरह एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित शिवाजी नगर निवासी अमित बैरागी (Amit Bairagi) पिता नंदकिशोर बैरागी उम्र 25 साल को जिलाबदर किया गया। दसवां जिलाबदर बदमाश अकरम उर्फ शहजादे (Aqram@Shahjade) पिता अनीस पठान उम्र 32 साल है। वह मंगलवारा थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: कमलनाथ की प्रस्तावित नीतियों से भाजपा सरकार बौखलाई: कांग्रेस

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!