Bhopal News: पुलिस को सुसाइड नोट मिला, परिजनों को बिना वजह परेशान करने से रोका, ऑन लाइन बुकी गेम्स के कारण कर्ज होने की अटकलें, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। डिस्पेंसरी के स्टोर रुम में आउटसोर्स कर्मचारी ने फांसी लगा ली है। पुलिस को तफ्तीश के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें वजह तो साफ नहीं हुई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र का है। लेकिन, पुलिस ने जांच के लिए उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। शुरुआती पड़ताल में ऑन लाइन बुकी गेम्स के कारण कर्ज लगने की बात सामने आ रही है। हालांकि उसके तथ्य जुटाने के लिए मोबाइल के इंटरनेट सर्फिंग की सायबर रिपोर्ट से ही खुलासा हो सकेगा।
डिस्पेंसरी के स्टोर रुम में लटका मिला शव
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार अयोध्या बायपास पर ईको ग्रीन सिटी (Eco Green City Colony) कॉलोनी हैं। इसी कॉलोनी के भीतर सरकारी डिस्पेंसरी खोली गई है। जिसमें अंकित चौहान (Ankit Chauhan) पिता धनराज चौहान उम्र 25 साल आउटसोर्स कर्मचारी था। वह मूलतः रायसेन जिले का रहने वाला था। यहां प्रीत नगर (Preet Nagar) में मामा प्रकाश के पास रहता था। उसके साथ मां और दो बहने भी रहती है। पिता धनराज चौहान (Dhanraj Chauhan) किसानी का काम करते हैं। किसानी से परिवार की परिवरिश नहीं हो पा रही थी। इसलिए अंकित चौहान आउटसोर्स (Outsource) में जॉब कर रहा था। घटना के संबंध में 30 जून की सुबह दस बजे सूचना मिली थी। यह जानकारी पुलिस को उसके मामा प्रकाश चौहान ने दी थी। उसका शव डिस्पेंसरी (Dispensary) के स्टोर रुम में लटका था। पुलिस ने जांच के लिए अंकित चौहान का मोबाइल (Mobile) सायबर जांच के लिए जब्त कर लिया है। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रहा है। इसलिए दोस्तों और माता—पिता को परेशान न किया जाए। मामले की जांच करने एसआई प्रीतम सिंह (SI Preetam Singh) मौके पर पहुंचे थे। छोला मंदिर पुलिस ने मर्ग 60/25 कायम करने के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम और सायबर रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।