Bhopal News: स्पंदन अस्पताल में कुछ देर चला इलाज, हमीदिया अस्पताल भेजा तो उखड़ चुकी थी सांसें

भोपाल। पेंट दुकान के एक मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वे दुकान में ही बेसुध होकर गिर गए थे। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। उन्हें पहले स्पंदन अस्पताल ले जाया गया। यहां कुछ देर ईसीजी समेत अन्य जांच की गई। इसके बाद नाजुक हालत बताकर हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया गया। यहां पहुंचते उससे पहले उनकी मौत हो चुकी थी।
दुकान पर ही हुई तबीयत खराब
गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार प्रीतम सिंह राजपूत (Preetam Singh Rajput) पिता जगन्नाथ सिंह राजपूत उम्र 45 साल यहां लाउखेड़ी में स्थित शिवाजी वार्ड में रहते थे। वे पेंट दुकान में मैनेजर थे। घटना 17 जून को उस वक्त हुई जब प्रीतम सिंह राजपूत दुकान की सफाई करने के बाद कुर्सी पर बैठे। उन्हें घबराहट हुई तो स्पंदन अस्पताल (Spandan Hospital) ले जाया गया। यहां कुछ घंटे ट्रीटमेंट के बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) रैफर कर दिया गया। मामले की जांच एएसआई मनोज कुमार श्रीवास्तव (ASI Manoj Kumar Shrivastav) करने पहुंचे थे। उनकी तरफ से कार्रवाई में देरी होने के चलते परिवार को काफी परेशानी भी हुई। जिस कारण दूसरे माध्यमों से थाने में फोन लगाकर पीएम कराया जा सका। पुलिस को अंदेशा है कि मामला हार्ट अटैक से मौत होने का है। हालांकि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आधिकारिक बयान दिया जा सकेगा। गांधी नगर थाना पुलिस मर्ग 38/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।