Bhopal Cop News: डीसीपी मुख्यालय ने पांच थानों के प्रभारियों को यहां—वहां करने का आदेश जारी किया

भोपाल। स्कूल बस हादसे में जांच के दौरान लापरवाही बरतने के आरोपों में घिरे निरीक्षक की भोपाल (Bhopal Cop News) शहर के टीटी नगर थाने से विदाई कर दी है। यह आदेश गुरुवार रात डीसीपी मुख्यालय ने जारी किए हैं। इसके अलावा चार अन्य निरीक्षकों को भी यहां—वहां करने के आदेश दिए हैं। दो निरीक्षकों को थाने से हटाकर क्राइम ब्रांच भेजा गया है।
इन निरीक्षको को यहां—वहां किया गया
बाणगंगा चौराहे पर स्थित स्कूल बस (School Bus) हादसे में केस डायरी कमला नगर (Kamla Nagar) थाने को सौंपी गई। उसके अगले दिन ही जोन—1 के थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया (TI Sudhir Arjaria) को पुलिस लाइन भेज दिया गया। इससे पहले जांच अधिकारी थाना प्रभारी ने बदल दिया था। थाने की कमान अब मान सिंह चौधरी (TI Man Singh Chaudhry) को दी गई है। डीसीपी श्रद्धा तिवारी (DCP Shraddha Tiwari) ने जोन—2 में तैनात निरीक्षक अनुराग लाल (TI Anurag Lal) और कार्यवाहक निरीक्षक महेश लिल्हारे (TI Mahesh Lilhare) को क्राइम ब्रांच भेज दिया है। पिपलानी थाने की कमान कार्यवाहक निरीक्षक चंद्रिका यादव (TI Chandrika Yadav) को दिया गया है। इसी तरह अयोध्या नगर थाने में संदीप पवांर (TI Sandeep Pawar) को भेजा गया है। यह दोनों अधिकारी पुलिस लाइन में तैनात थे। जोन—3 में स्थित श्यामला हिल्स थाने की जिम्मेदारी अब सुनील कुमार शर्मा (TI Sunil Kumar Sharma) को सौंपी गई है। इससे पहले भापुसे अधिकारी मनस्वी शर्मा यहां प्रभारी थे। जोन—3 में स्थित कोहेफिजा से लाइन हाजिर किए गए बृजेंद्र मर्सकोले (TI Brajendra Marskole) को अब जोन—4 में स्थित गांधी नगर थाने का प्रभारी बनाया गया है। यहां पर पहले सुरेश फरकले (TI Suresh Farkale) थे जिन्हें कुछ समय पूर्व हटा दिया गया था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।