Bhopal News: हमीदिया में चैक करते ही मृत घोषित

Share

Bhopal News: भाभी के साथ जाते वक्त रास्ते में हुआ कुछ ऐसा वाक्या, जिसके बाद पुलिस थाने में पहुंची सूचना, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
छोला मंदिर थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। भाभी के साथ काम से जा रहे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। अभी तक मौत को लेकर कोई ठोस वजह सामने नहीं आ सकी है। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।

ऐसा क्या हुआ जो डॉक्टर ने थाने फोन लगा दिया

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार बृजेश कुमार (Brajesh Kumar) पिता राजेश उम्र 47 साल की मौत हो गई है। वह छोला मंदिर स्थित कैंची छोला में रहता था। वह दुकान पर काम करता था। पुलिस ने बताया कि बृजेश कुमार 19 नवंबर की शाम चार बजे भाभी मिथलेश दुबे (Mithlesh Dubey) के साथ अपने घर जा रहा था। वह बस स्टेंड से वापस लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ी। उसकी भाभी तुरंत ही उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) लेकर पहुंची। यहां डॉक्टर ने चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की जांच हेड कांस्टेबल अयूब खान (HC Ayub Khan) कर रहे हैं। छोला मंदिर पुलिस मर्ग 87/24 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक मौत को लेकर कोई संदेहास्पद बातें सामने नहीं आई है। लेकिन, पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वजह पूरी तरह से साफ हो सकेगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आईटीआई छात्र ने फांसी लगाई
Don`t copy text!