Bhopal News: ओला ड्रायवरों को पीटा

Share

Bhopal News: बंसल वन में स्थित कैफे में जा रहे थे लग्जरी कार के चालक, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, मारपीट करने वाले आरोपियों की नहीं हो सकी पहचान

Bhopal News
सांकेतिक चित्र साभार

भोपाल। बंसल वन में खुले कैफे के कारण यहां देर रात हर रोज हंगामा होता है। यह शहर का नया व्यवसायिक केंद्र भी बन रहा है। जिस कारण सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष चौकसी की आवश्यकता महसूस होने लगी है। ताजा मामला (Bhopal News) ओला कंपनी के लिए ड्रायवरों से मारपीट करने से जुड़ा है। जिसकी एफआईआर रानी कमलापति जीआरपी (Rani Kamlapati GRP) ने दर्ज की है। हमला करने वाले वाहन का नंबर अभी सामने नहीं आया है। जिसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

शराब की बोतल फेंककर मारी गई, काफी देर तक मचा बवाल

पुलिस ने इस मामले में प्रतीक (की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कियाहै। वह ओला (OLA) में ड्रायवरी का काम करता है। वह यात्री को लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) छोड़ने आया था। उसके बाद वहां उसको दोस्त गोलू और गौरव मिल गए। वे भी ओला—उबर में ड्रायवरी का काम करते हैं। तीनों ने साथ में बैठकर भोजन किया। इसके बाद वे पानी लेने के लिए रेलवे स्टेशन की एंट्री गेट की तरफ जाने लगे। तभी बंसल वन (Bansal One) में एंट्री कर रही होंडा कंपनी की कार (Car) ने आकर ब्रेक लगाए। उसमें सवार आरोपियों ने उनसे गाली—गलौज करते हुए बोला कि साइड में नहीं चल सकते थे। गाली देने पर ड्रायवरों ने विरोध किया तो कार से तीन आरोपी बाहर निकले। तीनों आरोपी काफी नशे की हालत में थे। आरोपियों ने प्रतीक और गोलू को दबोच लिया। जबकि गौरव वहां से भाग गया। आरोपियों ने बैरियर के पास रखे डिवाइडर को उठाकर पीटना शुरु कर दिया। काफी हंगामा मचने पर पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी जा चुके थे। पुलिस ने इस मामले में मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी वाहन चालक का नंबर सामने नहीं आया है। इस कारण आरोपियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने शराब की बोतल भी फेंककर मारी थी। हालांकि पुलिस इन बातों से इंकार कर रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लोहे की फुकनी को गर्म करके शरीर में दागा
Don`t copy text!