Bhopal NSUI Protest: स्वास्थ्य मंत्री के बंगले पर पोस्टर चिपकाने पर हुई एफआईआर

Share

Bhopal NSUI Protest: पुलिस ने एनएसयूआई मेडिकल विंग के अध्यक्ष रवि परमार को बिना पूर्व सूचना दिए हिरासत में लिया, एनएसयूआई ने पुलिस पर जबरिया मारपीट का आरोप भी लगाया

Bhopal NSUI Protest
स्वास्थ्य मंत्री के बंगले के बाहर इस तरह के पोस्टर चस्पा किये गये। तसवीर एनएसयूआई की तरफ से जारी।

भोपाल। मध्यप्रदेश का स्वास्थ्य महकमा लंबे अरसे से सुर्खियों में छाया है। यहां नर्सिग कॉलेज (Nursing College) की मान्यता का मामला हाईकोर्ट ग्वालियर बेंच में चल रहा है। वहीं एनएसयूआई के मेडिकल विंग (NSUI Medical Wing) ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले में अचानक धावा बोल दिया। छात्र नेताओं ने मंत्री के बंगले के बाहर 25 अप्रैल को पोस्टर चिपका दिया। जिस मामले में भोपाल (Bhopal NSUI Protest) शहर के टीटी नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई थी। उसी मामले में रवि परमार (Ravi Parmar) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एनएसयूआई नेताओं का आरोप है कि उसे गुप्त स्थान पर ले जाकर मारपीट की जा रही है। इन आरोपों के बाद एनएसयूआई ने कानून व्यवस्था को लेकर कैंडल मांर्च निकालने का ऐलान किया।

मंत्री के निज सहायक होमगार्ड सैनिक के साथ पहुंचे थे थाने

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस ने 25 अप्रैल को महेश गिरीराज (Mahesh Giriraj) पिता इंदरलाल गिरीराज उम्र 52 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया। वे स्टेशन बजरिया स्थित चांदबड़ के नजदीक विजय नगर (Vijay Nagar) में रहते हैं। महेश गिरीराज होमगार्ड सैनिक है जो स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Health Minister Prabhuram Chaudhry) के बंगले पर तैनात हैं। उनके साथ थाने में मंत्री के निज सहायक दीनबंधु गौर (Deenbandhu Gaur) भी पहुंचे थे। पुलिस ने बयानों के आधार पर 222/23 धारा 149/353/451/294/3 (बलवा, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, बंगले के बाहर हंगामा, गाली-गलौज और संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत प्रकरण) दर्ज किया। स्वास्थ्य मंत्री का निवासी चौहत्तर बंगला में बी-25 पर है। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह साढ़े दस बजे से 11 बजे के बीच हुई थी। हंगामा करने वालों में रवि परमार और उसके आठ-दस साथी थे। पोस्टर में मंत्री की तस्वीर के साथ डॉक्टर बिकाउ लाल चौधरी की तबादले की दुकान लिखा था। इसके अलावा दूसरे पोस्टर में लिखा था कि यह स्वास्थ्य मंत्री का बंगला नहीं बिकाउ लाल चौधरी के तबादले का कारखाना है। इधर, 26 अप्रैल को रवि परमार को हिरासत में लेने के बाद एनएसयूआई की तरफ से विवेक त्रिपाठी (Vivek Tripathi) ने आरोप लगाया कि रवि परमार को पुलिस प्रताड़ित कर रही है। जिसके खिलाफ कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal NSUI Protest
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति ने दम तोड़ा
Don`t copy text!