Bhopal News: आर्थिक तंगी से जूझ रहा बदमाश ऑटो चालक से रंगदारी दिखाकर मांग रहा था रकम
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई
भोपाल। जेल से छूटकर कुछ दिन पहले ही बाहर आए एक बदमाश ने चाकू मार दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीला जमालपुरा इलाके में हुई थी। हमले में दो व्यक्ति शामिल थे। चाकू लगने से ऑटो चलाने वाला व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। उसे हमीदिया अस्पताल के सर्जीकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। हमलावर के साथ-साथ पीड़ित के खिलाफ थानों में कई मुकदमे पहले से दर्ज है।
दो हजार रूपए की मांग कर रहा था आरोपी
टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) थाना पुलिस के अनुसार हमला 24-25 अप्रैल की दरमियानी रात लगभग ढ़ाई बजे किया गया था। जिसमें शफीक उर्फ बब्बा पिता स्वर्गीय सैयद अख्तर उद्दीन उम्र 34 साल जख्मी है। घटना हरिजन बस्ती में हुई थी। इस मामले में आरोपी अंकित उर्फ टकलू और उसका साथी भुर्रू है। आरोपियों के खिलाफ 71/23 धारा 327/386/324/323/294/506/34 (अड़ीबाजी, मां को मारने की धमकी देकर ब्लेकमेल करना, धारदार हथियार से हमला, मारपीट, गाली-गलौज, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया गया है। शफीक उर्फ बब्बा ([email protected]) ऑटो चलाने का काम करता है। मामले की जांच कर रहे हवलदार झागरिया झा (HC Jhagariya Jha) ने बताया कि घटना के वक्त पीड़ित दोस्त साहिल के साथ पेट्रोल भरवाकर लौट रहा था। तभी उसे अंकित उर्फ टकलू ([email protected]) ने रोक लिया। वह कहने लगा कि उसके पास पैसों की तंगी चल रही है। कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटने के चलते यह हालात बने हैं। वह उससे दो हजार रूपए मांगने लगा।
यह है पुराने रिकॉर्ड
उसने रकम देने से इंकार किया तो आरोपी अंकित उर्फ टकलू बोला कि मौका पाते ही वह पीड़ित की मां की हत्या कर देगा। यह सुनते ही वहां मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान आरोपी ने चाकू निकालकर शफीक बब्बा के जांघ में मार दिया। शफीक उर्फ बब्बा के खिलाफ भी पांच मुकदमे (Bhopal News) थाना टीला जमालपुरा में पहले से दर्ज है। वहीं अंकित उर्फ टकलू के खिलाफ 27 प्रकरण पहले से दर्ज है। आरोपी पहले टीला जमालपुरा इलाके में ही रहता था। फिलहाल वह छोला रोड में रहने लगा है। हमले के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।