MP PHQ News : ई—कॉप और ई—एफआईआर को ज्यादा लचीला बनाने आदेश

Share

MP PHQ News : पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो कार्यालय पहुंचे

MP PHQ News
पु​लिस मुख्यालय में एससीआरबी शाखा पहुंचे डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना। पुलिस मुख्यालय से जारी चित्र।

भोपाल। पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना राज्य  अपराध अभिलेख ब्यूरो कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने (MP PHQ News) जनता से जुड़ी योजनाओं जैसे ई—कॉप, ई—एफआईआर समेत अन्य योजनाओं की जानकारी ली। एडीजी एससीआरबी चंचल शेखर ने समीक्षा बैठक के दौरान भविष्य के विभागीय लक्ष्य के बारे में भी विस्तार से डीजीपी को बताया। डीजीपी ने कार्य की प्रगति की सराहना करते हुए कुछ बिंदुओं पर सुधार करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि योजनाओं को ज्यादा लचीला बनाया जाए।

पीपीटी के जरिए बताई गतिविधियां

पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना (DGP Sudhir Saxena) ने गुरुवार को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का भ्रमण किया। उन्होंने एससीआरबी की समस्त शाखाओं का भ्रमण कर अधिकारी और कर्मचारियों के किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में बातचीत की। बैठक में डीजीपी ने एससीआरबी शाखा के कार्यों की सूक्ष्मता से समीक्षा की गई। उन्होंने शाखा की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं जैसे एफएआर, ई—विवेचना, सीसीटीएनएस, आईसीजेएस और फिंगरप्रिंट के कार्यों को समझा। फिंगरप्रिंट नफीस —NAFIS— के कार्यों की डीजीपी ने सराहना भी की। साथ ही आईसीजेएस में पुलिस विभाग को संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। एडीजी एससीआरबी चंचल शेखर(ADG SCRB Chanchal Shekhar) ने शाखा के कार्यों की विस्तृत जानकारी पीपीटी के जरिए डीजीपी को दी गई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP PHQ News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Shocking News: इंडियन मुजाहिद्दीन जिस विस्फोटक का करता है इस्तेमाल वह भोपाल में मिला
Don`t copy text!