मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं को कोरोना ने जकड़ा

Share

संगठन महामंत्री, जल संसाधन मंत्री निकले कोरोना पॉजीटिव

MP BJP Leader's
सुहास भगत, संगठन महामंत्री, भाजपा, मध्यप्रदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आम आदमी के साथ-साथ खास लोगों की भी रिपोर्ट पॉजीटिव (Covid-19) आ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब संगठन महामंत्री सुहास भगत (Suhash Bhagat) को भी कोरोना हो गया है। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsi Silawat) और उनकी पत्नी भी कोविड-19 की चपेट में आ गए है। सोमवार को ही भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी (Thakurdas Nagwanshi) की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इससे पहले मंत्री अरविंद भदौरिया (Arvind Bhadoriya) को भी चिरायु में भर्ती कराया गया था। लिहाजा कहा तो यहीं जा रहा है कि मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं (MP BJP Leader’s) को कोरोना जकड़ रहा है।

विधायक की पत्नी को हुआ कोरोना

वहीं रीवा की देवतालाब सीट से विधायक गिरीश गौतम की पत्नी और घरेलू कर्मचारी को कोरोना हो गया है। जानकारी के मुताबिक गौतम के परिवार के 13 लोगों का टेस्ट किया गया था। जिनमें से उसकी पत्नी और घरेलू कर्मचारी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पूरे परिवार को क्वारंटाइन किया गया है।

इंदौर में बाजार खोलने की तैयारी

ईद और राखी के त्योहार के मद्देनजर इंदौर में बाजार खोलने की तैयारी की जा रही है। खबर है कि क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में बाजार खोलने को लेकर निर्णय हुआ है। 30 जुलाई से 4 अगस्त तक बाजार खुलेगा। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही कलेक्टर औपचारिक आदेश जारी कर सकते है।

कांग्रेस ने फिर कसा तंज

भाजपा नेताओं के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि –

‘हर क्षेत्र में नेगेटिव चल रही बीजेपी के कई नेताओं का कोरोना पॉजिटिव आना दुःखद है। —जनता आवश्यक दूरी बनाकर रखे।’
Don`t copy text!