Bhopal News: विधायक के घर के पास रहता है एक आरोपी, वारदात करने वाले विधि विरोधी समेत तीन लोगों को पीड़ित ने अपनी दम पर खोज निकाला, पुलिस ने गिरफ्तार करके छीना मोबाइल बरामद किया

भोपाल। अलग—अलग दो स्थानों पर मोबाइल झपटमारी की वारदात हुई है। इसमें से एक घटना के पीड़ित ने अपने दम पर आरोपियों का पता लगाकर उन्हें पुलिस को सौंप दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबद थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने विधि विरोधी बालक समेत तीन लोगों को दबोचा है। सभी के खिलाफ थानों में पूर्व से कई प्रकरण दर्ज हैं।
इस तरह हुई वारदातें
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार पहली वारदात मोहम्मद जावेद (Mohammed Javed) पिता इस्लाम उम्र 37 साल के साथ हुई। वह शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित कचेरापुरा में रहता है। वह ट्रैवल्स का काम करता है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद जावेद पत्नी के साथ 13 जून की दोपहर दो बजे भोपाल टॉकीज पर सामान खरीद रहा था। तभी उसके पास पैदल एक आरोपी आया। उसने शर्ट की जेब से मोबाइल (Mobile) निकाला और भाग गया। मोबाइल की कीमत पुलिस ने पांच हजार रुपए बताई है। मामले की जांच एसआई माधव सिंह परिहार (SI Madhav Singh Parihar) कर रहे हैं। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण 340/25 दर्ज कर लिया है। इस घटना के कुछ घंटों बाद ही दूसरी शिकायत शाहजहांनाबाद पानी की टंकी के पास हुई। यहां भारत तलरेजा (BharatTalreja) पिता परशुराम तलरेजा उम्र 40 साल अपने दोस्त प्रकाश नागवंशी (Prakash Nagvanshi) के साथ दो पहिया वाहन पर दोस्त के पास जा रहा था। भारत तलरेजा टीला जमालपुरा स्थित सूबेदार कॉलोनी (Subedar Colony) में रहता है। वह टिफिन सेंटर में जॉब करता है। उससे छीने गए मोबाइल की कीमत 40 हजार रुपए हैं। दोनों दोस्तों ने मामला 341/25 दर्ज कराया फिर अपने स्तर पर ही संदिग्धों की तलाश में जुट गए। उन्हें वे 14 जून की सुबह बेनजीर ग्राउंड के पास दिखाई दिए। यह जानकारी उन्होंने मामले की जांच कर रहे एएसआई तारूमल धोलपुरिया (ASI Tarumal Dholpuria) को दी। वे अपने साथ हवलदार लाल वचन (HC Lal Vachan) को लेकर थाने से निकले। इससे पहले उन्होंने गश्त में तैनात चार्ली को भी खबर कर दी थी। मौके पर पुलिस को शुभम उर्फ गोलू टमाटर (Shubham@Golu Tamatar) पिता ओम प्रकाश, प्रकाश रजक(Prakash Rajak) पिता दिलीप रजक और 17 वर्षीय विधि विरोधी बालक मिला। तलाशी लेने पर झपटा हुआ मोबाइल बरामद हो गया। शुभम उर्फ गोलू टमाटर टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में रहता है। उसके खिलाफ चार मारपीट के प्रकरण पहले से दर्ज है। इसी तरह मोहित राठौर (Mohit Rathore) के खिलाफ मारपीट के दो मामले दर्ज है। हिरासत में लिए गए विधि विरोधी बालक ने पुलिस को काफी छकाया। उसके खिलाफ भी पूर्व में दो प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। उसने अपने विधि विरोधी बालक होने के अधिकार को जानते हुए पुलिस को काफी मशक्कत कराई। पुलिस ने विधि विरोधी बालक समेत तीनों को दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।