Bhopal News: नगर निगम के सफाई कर्मचारी बटोर रहा था शराब दुकान के कारण फैला कचरा तो उसे दिखा था शव, पहचान होना अभी बाकी

भोपाल। प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान यानि एम्प्री के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति की लाश मिली है। अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना पुलिस कर रही है। लाश दो से तीन दिन पुरानी हैं। पुलिस ने लाश पीएम के लिए भोपाल एम्स भेज दिया है।
नहीं मिले पहचान के दस्तावेज
बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार एम्प्री (AMPRI) तिराहे के पास ब्रिज किनारे शराब दुकान हैं। यहां आस—पास बैठकर अक्सर लोग शराब पीते है। जिसके बाद दूर—दूर तक कचरा फैला रहता है। उसे समेटने के लिए भोपाल नगर निगम के कर्मचारियों को जाना होता है। वहां सफाई करते वक्त नगर निगम (Nagar Nigam) के कर्मचारी राजकुमार अहिरवार (Rajkumar Ahirwar) को 13 जून की सुबह एक व्यक्ति की लाश दिखाई दी। उसे काफी दुर्गंध भी आ रही थी। उसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। शव पुरुष का है जिसकी उम्र 30 से 35 साल के बीच है। शव तीन से चार दिन पुराना दिख रहा है। पुलिस को कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। जिस कारण उसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। उसके बाएं हाथ में आरएस गुदा हुआ है। उसने पेंट और शर्ट पहना रखा है। मामले की जांच एसआई हेमराज कुमरे (SI Hemraj Kumre) कर रहे है। बागसेवनिया थना पुलिस ने मर्ग 26/25 कायम कर शव पीएम केे लिए भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।