Bhopal News: बेटे को स्कॉर्पियो देने वाले बिल्डर पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेटे के साथ पिता को भी मोटर यान अधिनियम की कई धाराओं में बनाया गया आरोपी

भोपाल। एचडीएफसी बैंक में तैनात अमृत औंकार की हिट एंड रन से हुई मौत के मामले में आरोपी बिल्डर और उसके नाबालिग बेटे को भोपाल (Bhopal News) शहर की अयोध्या नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्कॉर्पियो चलाने वाले नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष रविवार दोपहर पेश किया जाएगा। यहां उसकी काउंसलिंग के बाद समिति अगली कार्रवाई को लेकर निर्णय लेगी। विधि विरोधी बालक को स्कार्पियो देने वाले पिता के खिलाफ भी पुलिस ने मोटर यान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पिता को भी बनाया सह आरोपी
थाना प्रभारी अयोध्या नगर संदीप पवांर (TI Sandeep Pawar) ने बताया कि 17 मई की सुबह लगभग नौ बजे नरेला जोड़ पर दुर्घटना हुई थी। जिसमें स्कार्पियो (Scorpio) एमपी—04—टीआर—0524 चला रहे विधि विरोधी बालक ने मोपेड सवार अमृता औकार (Amrita Onkar) को टक्कर मार दी थी। उसका दुपट्टा स्कार्पियों में फंस गया था। वह अयोध्या नगर स्थित अमृत एंक्लेव कॉलोनी (Amrit Enclave Colony) में रहती थी। वह शक्ति नगर (Shakti Nagar) स्थित एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में मैनेजर थी। वह घर से बैंक जा रही थी। पुलिस को स्कॉर्पियों में उसका दुपट्टा फंसा हुआ मिला है। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। इस मामले में मर्ग 20/25 कायम करने के बाद पिता जयप्रकाश साहू (Jai Prakash Sahu) के खिलाफ प्रकरण 226/25 दर्ज कर लिया है। जयप्रकाश साहू बिल्डर हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पिता को मालूम था कि बेटे के पास लायसेंस नहीं हैं, इसके बावजूद वाहन सौंपने पर कार्रवाई की गई है। पिता को सभी धाराओं में सह आरोपी भी बनाया गया है।
सड़क दुर्घटना के बाद साजिश हुई विफल
अयोध्या नगर में हुई सड़क दुर्घटना में आरोपी बिल्डर जयप्रकाश साहू ने साजिश भी की है। उन्होंने अपने नाबालिग बेटे को बचाने के लिए थाने में दूसरा वाहन चालक यह बोलकर भेज दिया था कि दुर्घटना के वक्त वह वाहन चला रहा था। पुलिस उसे भी झूठ बोलकर भ्रमित करने की कार्रवाई की योजना बना रही है। भोपाल शहर में एक सप्ताह के भीतर में यह दूसरा मामला है जिसमें हादसे के केस को कमजोर करने के लिए साजिश की गई। इससे पहले टीटी नगर (TT Nagar) में आईपीएस स्कूल (IPS School) बस दुर्घटना के बाद वाहन चालक बदलने का प्रयास किया गया। यहां बैरसिया निवासी ड्रायवर की जगह दूसरे वाहन चालक को पेश किया जा रहा था। इसके अलावा जिस स्कूल बस से हादसा हुआ था उसको बेचने का फर्जी एग्रीमेंट भी बनाया गया था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।