MP Cop News: विश्व पटल पर कांस्टेबल रीना गुर्जर ने परचम फहराया

Share

MP Cop News: पुलिस महानिदेशक ने वर्ल्‍ड पुलिस एंड फायर गेम्‍स में स्‍वर्ण पदक जीतने वाली आरक्षक से मुलाकात कर दी बधाई

MP Cop News
डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना से मुलाकात करतीं हुईं आरक्षक रीना गूर्जर। तस्वीर पुलिस मुख्यालय जनसंपर्क विभाग की तरफ से जारी।

भोपाल। मध्यप्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्‍सेना ने आरक्षक रीना गुर्जर से पुलिस मुख्यालय (MP Cop News) भवन में मुलाकात की। दरअसल, रीना गूर्जर ने वर्ल्‍ड पुलिस एंड फायर गेम्‍स में हुई प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक जीता है। वे कराटे खिलाड़ी भी है। डीजीपी ने महिला आरक्षक को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मध्‍यप्रदेश पुलिस का नाम रोशन करने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी।

इसलिए भेजा गया था कनाडा

पुलिस मुख्यालय (PHQ) की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह आयोजन 25 जुलाई से 6 अगस्‍त तक कनाड़ा के विंनिपेग मनिटोबा में हुआ था। जहां वर्ल्‍ड पुलिस एंड फायर गेम्‍स  आयोजित हुए थे। इसमें मध्‍यप्रदेश पुलिस की तरफ से कराटे खिलाड़ी जिला पुलिस बल भोपाल की महिला आरक्षक रीना गुर्जर (Reena Gurjar) ने भाग लिया था। उन्होंने महिला कराटे (कुमिते 68 किग्रा वर्ग) में स्‍वर्ण पदक जीता। इसके अलावा महिला कराटे (काता 68 किग्रा वर्ग) में रजत पदक हासिल किया। रीना गूर्जर इससे पहले भी कई कीर्तिमान प्रदेश में रच चुकी है। इसलिए उनको विशेष रूप से पुलिस मुख्यालय की तरफ से कनाडा (Canada) भेजा गया था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   भोपाल में पनाह ले रखी थी तस्कर ने
Don`t copy text!