Bhopal News: रेवेन्यू इंस्पेक्टर के घर चोरों का धावा

Share

Bhopal News: दिनदहाड़े कवर्ड कैंपस में घुसकर वारदात को दिया गया अंजाम, सोने की तीन अंगूठी ले गए चोर

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। दिनदहाड़े रेवेन्यू इंस्पेक्टर के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर सोने के जेवरात बटोर ले गए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का दावा कर रही है।

चोरी गई संपत्ति की कीमत यह बता रही पुलिस

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 7 अगस्त की दोपहर में हुई थी। जिसकी शिकायत दीक्षा सोनी (Diksha Soni) पिता महेश सोनी उम्र 30 साल ने दर्ज कराई। वे सहयाद्रि परिसर (Sahyadri Parisar) के फेज—2 में रहती हैं। दीक्षा सोनी राजस्व निरीक्षक हैं और कलेक्टर कार्यालय (Collector Office) में तैनात है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे ड्यूटी से लौटी तो दरवाजे की कुंदी टूटी हुई मिली। भीतर अलमारी चैक किया तो सोने की तीन अंगूठी नहीं थी। पुलिस ने चोरी गई सोने की अंगूठी की कीमत 50 हजार रूपए बताई है। पुलिस ने इस मामले में 489/23 धारा 454/380 (दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी करने का मामला) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पेंटर के साथ मारपीट
Don`t copy text!