Bhopal Molestation Case: एक्स गर्लफ्रेंड का पीछा करता था शादीशुदा युवक

Share

Bhopal Molestation Case: आरोपी ने पत्नी के साथ मिलकर पिटाई भी की, आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Molestation Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। शादी के बावजूद एक व्यक्ति एक्स गर्लफ्रेंड का पीछा कर उसको परेशान (Bhopal Molestation Case) कर रहा था। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का हैं। दोनों की दोस्ती पिछले नौ साल से थी। आरोपी की शादी हो जाने पर पीड़िता ने बात करना बंद कर दिया था। इस बात से आरोपी नाखुश था और वह उसे बदनाम कर रहा था। समझाइश देने पीड़िता मां के साथ आरोपी के घर पहुंची थी। जहां उसने पत्नी के साथ मिलकर पीड़िता के घर वालों को पीट दिया।

बचपन का प्यार

कोलार थाना पुलिस (Kolar Police Station) ने बताया कि 19 साल की पीड़िता कोलार इलाके में रहती है। रविवार रात 11:30 बजे उसने आरोपी रूपेश राजपूत (Rupseh Rajpoot) और पूजा राजपूत (Puja Rajpoot) के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट (Bhopal Molestation Case) का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि वह दुकान पर काम करती है। घर के पड़ोस में आरोपी रूपेश रहता है। उसे पिछले नौ साल से वह पहचानती है। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। यह दोस्ती पहले प्यार में तब्दील हो गई थी।

यह भी पढ़ें: मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप, दरिंदो की दरिंदगी

प्रेमी की शादी

पीड़िता ने बताया रूपेश ड्राइवरी करता है। अचानक 2019 में रूपेश की शादी हो गई। जिसके बाद पीड़िता ने उसके बात करना बंद कर दिया। इसके बाद भी रूपेश उससे बात करने का दबाव बनाता आ रहा था। जिसके लिए पीड़िता मना कर चुकी थी। पिछले महीने 22 जुलाई को पीड़िता बिजली का बिल जमा करने गई थी। रूपेश बाइक से आया और मंदिर के पीछे उसका जबरन हाथ पकड़कर बोला वह उसकी बात क्यों नहीं मान रही हैै। उसने इंकार किया तो रूपेश ने उसे बदनाम करने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: मकान बेचने के बाद रजिस्ट्री नहीं कराने पर भिड़े दो गुट

मारपीट में पत्नी भी शामिल

पीड़िता ने बताया कि उसी दिन रूपेश पीड़िता की दुकान पहुंच गया। वहां उसके साथ गाली—गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। दुकान में काम करने वाले लोगों ने उसे बचाया था। डर के कारण पीड़िता ने घर वालों को कुछ नहीं बताया था। लेकिन, रूपेश उसे आए दिन परेशान कर रहा था। रविवार सुबह हिम्मत करके पीड़िता ने मां को आरोपी रूपेश की हरकतों के बारे में बताया था। पीड़िता की मां उसे लेकर आरोपी के घर पहुंची थी। जहां समझाइश देने के बाद रूपेश और उसकी पत्नी पूजा ने दोनों के साथ गाली—गलौज कर मारपीट की थी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान सियासी संकट के बीच आया नया मोड़, क्या सचिन पायलट की होगी वापसी

दोनों आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया की आसपास के लोगों ने हंगामा शांत कराया था। पुलिस ने धारा (354/354क/341/294/506/34) छेड़छाड़, रास्ते में रोकना, गाली—गलौज, धमकी और एक से अधिक आरोपी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी रूपेश राजपूत और उसकी पत्नी पूजा राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: टॉवर लगाने के नाम पर कराया फर्जी निवेश
Don`t copy text!